मध्य प्रदेश में फिर कहर बनकर बरसेगी बारिश, 14 जिलों में जारी किया गया रेड अलर्ट

भोपाल: मध्‍य प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है. अब ही राज्य की समस्या कम नहीं हुई है, मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर मध्‍य प्रदेश के 33 जिलों में अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही राज्य की सभी बड़ी नदियां इस समय उफान पर चल रही हैं. भारी बारिश की वजह से राजगढ़, देवास, नरसिंहपुर और उज्जैन में आज सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिए गए हैं. 

मध्‍य प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अगले 12 घंटे में राज्य के 33 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही राज्य के 14 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. 19 जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रेड अलर्ट के दायरे में भारी से अति भारी बारिश वाले 14 जिले धार ,इंदौर, झाबुआ, खंडवा खरगोन, अलीराजपुर, बैतूल, होशंगाबाद, हरदा, देवास, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, सागर को रखा गया है.

वहीं मौसम विभाग ने जिन 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट यानि भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. उनमे आगर मालवा, अनूपपुर, डिंडोरी, अशोकनगर, शिवपुरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छतरपुर, दमोह, गुना, रतलाम, शाजापुर, भोपाल, रायसेन, रीवा, पन्ना जिले को रखा गया हैं.

लगातार तीसरे दिन सोने के दामों में आई गिरावट, जानिए क्या हैं आज के रेट

IRCTC का बड़ा ऐलान, अब इस ट्रेन के यात्रियों को मिलेगा 25 लाख का निःशुल्क बीमा

पेट्रोल-डीज़ल के दामों में फिर लगी आग, जानिए क्या हैं आज के भाव

Related News