आलोचनाओं के बाद मिली पहली जीत पर क्या बोले विराट कोहली?

टीम इंडिया ने आखिरकार आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में अपनी पहली जीत पा ली है। जी दरअसल भारतीय टीम ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले दो मैचों में हार पाने के बाद बीते बुधवार रात अबु धाबी में अफगानिस्तान की टीम को मात दे दी है। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 210 रनों का विशाल स्कोर सामने ला दिया और इस लक्ष्य के सामने अफगानिस्तान टिक नहीं सकी।

वहीं 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल और केवल 144 रन बना सके। वहीं इस मैच से पहले टीम इंडिया और खासतौर पर कप्तान विराट कोहली को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। अब हम आपको बताते हैं बीते बुधवार को मिली शानदार जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने क्या कहा? जी दरअसल विराट कोहली ने कहा, "बेहतर विकेट। पिछले मैच में अगर आज जैसी शुरुआती बल्लेबाजी हुई होती तो बात अलग होती। कभी-कभी दबाव में हो जाता है। टी20 क्रिकेट बहुत सूझबूझ का खेल है, हम कई फैसले समय के साथ लेते हैं। टॉप-3 तय रहते हैं लेकिन हम आगे बढ़ते हुए फैसले लेते हैं। विपक्षी टीम को श्रेय देना होगा।"

इसी के साथ नेट रन रेट के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्हंने कहा, "इमानदारी से कहूं। नेट रन रेट मेरे भी मन में था। हम सकारात्मक रहते हुए आगे बढ़ना चाहते हैं, देखें आगे क्या होता है।'' वहीं विराट ने अश्विन की तारीफ में कहा, "अश्विन की वापसी से बहुत खुशी हुई है। उसने बहुत मेहनत की है, मुझे उसको वापस देखकर बहुत खुशी हुई। वो स्मार्ट गेंदबाज है।"

ये मशहूर खिलाड़ी बने भारतीय टीम के नए कोच

T20 वर्ल्ड कप: IPL के विरोध पर भड़के गौतम गंभीर, बोले- हार का इससे क्या लेना-देना

दो गुटों में बंट गई है टीम इंडिया, एक कोहली के साथ तो दूसरा उनके खिलाफ - शोएब अख्तर

Related News