उत्तर प्रदेश: अंग्रेज़ों के ज़माने के नील गोदाम की दीवार गिरी, मलबे में फंसकर 4 युवकों की मौत

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश एक गाजीपुर जिले स्थित नील गोदाम की दिवार गिरने से चार युवकों की मौत हो गयी है, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि जंगीपुर थाना क्षेत्र के मेहरअली गांव में अंग्रेजो के जामाने का एक नील का गोदाम था, यहां से अंग्रेज नील बनाकर ब्रिटेन पहुंचते थे.

सऊदी अरब से हाथ मिलकर रिलायंस शुरू करेगा नया प्रोजेक्ट, अम्बानी की बेटी की शादी में हुई चर्चा

मंगलवार की दोपहर एक ही गांव बैरियापुर थाना जंगीपुर के रहने वाले धर्मेद्र बिंद पुत्र रामकेवल बिंद 20 वर्ष, उमेश बिंद पुत्र महेश बिंद 21, रमेश बिंद 22, अच्‍छे बिंद पुत्र बेचन बिंद 20 वर्ष, गुड्डू बिंद ऐसे ही टहलने के इरादे से नील गोदाम गये हुए थे. पांचो युवक गोदाम के ऊपर बैठे थे तभी गोदाम की दिवार ढह गयी और पांचो मलबे में दब गये. दिवार के गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे  और दबे हुए लोगो को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे.

क्रूड आयल की कीमतों में गिरावट से 37 पैसे मजबूत हुआ रुपया, जानिए आज का रेट

जब पांचो युवको को बाहर निकाला गया तो उसमे से चार युवको की मौत हो चुकी थी. जिसमे गुड्डू गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, जिसको ग्रामीणो ने उपचार के लिए पास के जिला अस्‍पताल में भर्ती करा दिया, दिवार गिरने की जानकारी मिलते ही जंगीपुर पुलिस, एसडीएम सदर शिवशरणप्‍पा मौके पर पहुंच गए, वे अभी मामले की छानबीन कर रहें है. 

खबरें और भी:-

 

अब इस उपकरण के प्रयोग से स्वच्छ होगी गंगा

NIT कर्णाटक : 50 हजार रु सैलरी, इस दिन होने जा रहा है इंटरव्यू

प्रयागराज: कुंभ कमांड सेंटर के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने किया गंगा पूजन

Related News