थाने में महिला सिपाहियों संग हो रही छेड़छाड़, आईजी ने दिए जांच के निर्देश

हाल ही में जो खबर सामने आई है वह बहुत चौकाने वाली है। इस मामले में यूपी में आने वाले बुंदेलखंड के प्रमुख जिला झांसी मुख्यालय के एक थाने में तैनात एक महिला सिपाही ने उसी थाने के हेड पर छेड़खानी करने का संगीन आरोप लगा दिया है। इस मामले में महिला सिपाही की शिकायत पर आईजी ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं आईजी के आदेश के बारे में पता लगने के बाद पूरे जिले की पुलिस में हड़कंप मच चुका है।

खबर मिली है कि एक महिला सिपाही ने पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि, 'वह जिस थाने में तैनात है, उस थाने में तैनात एक हेड उस पर बुरी नियत रखता है। ड्यूटी के दौैरान बार-बार छूकर उसके साथ छेड़खानी करता है।' इसी के साथ महिला सिपाही ने यह आरोप भी लगाया है कि, 'विरोध करने पर उसे धमकाया भी जाता है, उससे कहा जाता है कि जैसा मैं कहता हूं वैसा करो नहीं तो नौकरी करना मुश्किल कर दूंगा।'

इस मामले में हेड के द्वारा दी गई इस धमकी से महिला ने स्वयं के डिप्रेशन में होने की बात भी लिखी है और उसके द्वारा लगाए आरोप के मुताबिक हेड मुहर्रिर थाने में तैनात सभी महिला सिपाहियों के साथ अश्लील हरकतें करता है। इस मामले में महिला ने कहा कि इसकी शिकायत सभी ने थानेदार से भी की, लेकिन किसी ने उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया। अब इस मामले में आईजी तक खबर पहुंचने के बाद उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं आईजी सुभाष सिंह बघेल ने बताया कि 'शिकायत गंभीर है। जांच कराई जा रही है, जल्दी रिपोर्ट आ जाएगी तो सजा कड़ी दी जाएगी।'

गोवंश तस्कर हुए गिरफ्तार, कई अवैध चीज़े हुई बरामद

दुल्हन ने स्टेज पर ही तोड़ डाली वरमाला, बोली- नहीं करुँगी शादी क्योंकि लड़का...

फलदान में नहीं बुलाने पर युवकों ने दागी गोली

Related News