ये अभिनेत्री भी हुई थी वाइनस्टीन का शिकार

हॉलीवुड के मशहूर निर्माता और प्रोड्यूसर हार्वे वाइनस्टीन पर कई महिलाओ द्वारा रेप का आरोप लगाया गया है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर #MeToo कैंपेन आया है जिसके जरिये कई महिलाये खुद के साथ हुई यौन उत्पीड़न की घटनाये शेयर कर रही है. अब अमेरिकी अभिनेत्री उमा थरमन ने भी हार्वे पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उमा ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, वह खुद हार्वे से पीड़ित रह चुकी है. 'पल्प फिक्शन' और 'किल बिल' जैसे मूवी में हार्वे और उमा साथ काम कर चुके है.

इंस्टाग्राम के जरिये उमा ने हार्वे को जमकर लताड़ा है. उमा ने अपनी फिल्म 'किल बिल' का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, 'हैपी थैंक्सगिविंग. आज मैं आभारी हूं कि मैं जिन्हें प्यार करती हूं वह सब सही-सलामत हैं और उन सभी की भी जो दूसरों के लिए खड़े होने की हिम्मत रखते हैं.'

आगे उमा अपने पोस्ट में लिखती है कि, "मैंने कहा था कि मैं हाल ही में गुस्सा रही हूं और मेरे पास इसके कुछ कारण हैं, 'मी टू'... आप मेरे चेहरो को देखकर नहीं बता सकते हैं. मुझे लगता है कि अपना समय लेना जरूरी है, निष्पक्ष और स्थिर रहना चाहिए. सभी को थैंक्सगिविंग की बधाई. हार्वे और उसके सभी दुष्ट षड्यंत्रकारियों के अलावा...मुझे खुशी है कि यह धीरे-धीरे खुल रहा है...आप बंदूक की गोली के लायक नहीं हैं."

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल को देसी गर्ल की शुभकामना

अभिनेत्री तोडुपुजा वासंती का निधन

पता नहीं था थकान इतनी गंभीर होती है- रीटा ओरा

 

Related News