कुंडली मारकर बैठा है 'नागिन 3', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को लगा धक्का

हाल ही में टीवी की 45वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है और इस बार फिर टीवी की दुनिया में एकता कपूर के हिट टीवी शो 'नागिन 3' का रुतबा कायम हैं और वह नंबर एक पर अपनी जगह बना चुका है. इसी के साथ इस हफ्ते इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले बदलाव हुए है जिन्हे देखकर आप अपना सर पकड़ लेंगे. दरअसल इस बार स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला सुपरहिट टीवी शो जो अक्सर टॉप 5 की लिस्ट में बना रहता है, इस बार इस लिस्ट से बेघर हो गया है. जी हाँ, और इसके अलावा 'बिग बॉस 12' भी टॉप 10 की लिस्ट से आउट हो गया है. इसी के साथ रेमो डी,सूजा के डांस शो 'डांस प्लस 4' ने इस बार अच्छी जगह बना ली है और इसके अलावा भी कई शोज हैं जो इस बार टॉप 10 की लिस्ट में आए तो कई इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं. आइए जानते हैं. 

टीआरपी लिस्ट- 

1- नागिन 3 2- कुंडली भाग्य 3- कुमकुम भाग्य 4- स्टार परिवार अवार्ड 2018 5- कुल्फी कुमार बाजेवाला 6- इश्क सुभान अल्लाह 7- शक्ति- अस्तित्व के एहसास की 8-इंडियन आइडल 9- ये रिश्ता क्या कहलाता है 10- डांस प्लस 4

तो क्या दिसंबर में इश्कबाज से बाहर हो जाएंगी अनिका?

सामने आई कपिल शर्मा के संगीत से लेकर शादी तक की जानकारी

बिग बॉस 12: इस हफ्ते इन दो कंटेस्टेंट में से कोई एक हो सकता है बेघर

Related News