इस तरह बचाएं काजल को फैलने से

आँखों को खूबसूरत बनाने के लिए लड़कियां काजल लगती हैं. लेकिन वो काजल कुछ देर के बाद फ़ैल जाता है जिससे उनका मेकअप ख़राब हो जाता है. आँखों को सुंदर बनाने के लिए काजल ही एक तरीका है जिससे मेकअप सुंदर और अच्छा अलगता है. काजल लगाना भी एक कला है. काजल फैल जाए तो पूरा मेकअप खराब लगने लगता है. ऐसे में आप चाहें तो इन उपायों को अपनाकर अपने काजल को फैलने से रोक सकती हैं.

तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अगर आप अपनाएंगे तो आपका काजल नहीं फैलेगा बल्कि वैसा की वैसा बना रहेगा और न ही आपका मेकअप ख़राब होगा. तो आइये जानते हैं वो तरीके.

* काजल लगाने से पहले बहुत जरूरी है कि आप अपना चेहरा टोनर से साफ कर लें. इससे त्वचा पर मौजूद तेल साफ हो जाएगा जिससे काजल के फैलने का डर कम हो जाता है.

* काजल लगाने से पहले आंखों के नीचे थोड़ा पाउडर लगा लें. आप चाहें तो आंखों के नीचे ब्रश या स्पंज की मदद से पाउडर लगा सकती हैं.

* हमेशा वाटर प्रूफ काजल का इस्तेमाल करें. वाटरप्रूफ काजल फैलता भी नहीं है और लंबे समय तक टिका भी रहता है.

* आईलाइनर लगाकर काजल लगाने से यह कम फैलता है.

पिम्पल के दाग धब्बे चेहरे को बना रहे भद्दा तो अपनाएं ये घरेलु नुस्खा

ये है सही तरीका लिपस्टिक लगाने का, जान लें अच्छे से

आप भी नहीं समझ पा रहे कि शेविंग क्रीम और जेल में क्या है बेस्ट, तो जान लें यहां

Related News