इस साल 28 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, श्राइन बोर्ड की बैठक में हुआ फैसला

श्रीनगर: इस साल की वार्षिक अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 28 जून से हो रही है. जम्मू में आज श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. गत वर्ष कोरोना महामारी के चलते वार्षिक अमरनाथ यात्रा को निरस्त कर दिया गया था. किन्तु, इस साल 28 जून से इस यात्रा का शुभारंभ होगा.

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के नेतृत्व में हुई श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया है. ये यात्रा 28 जून से आरंभ होकर रक्षाबंधन तक जारी रहेगी. उल्लेखनीय है कि अमरनाथ की यात्रा को लेकर पूरे देश के भक्तों को साल भर इंतजार रहता है. यात्रियों के लिए इस यात्रा को सुगम बनाने के लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड व्यापक प्रबंध करता है.

अमरनाथ दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों के रहने और खाने-पीने से लेकर उनके लिए बसों का इंतजाम किया जाता है. वहीं, इस यात्रा की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया जाता है. इस यात्रा का असर जम्मू कश्मीर के व्यापार पर भी पड़ता है और व्यापारियों को इस यात्रा से काफी उम्मीदें रहती हैं.

28 मार्च से 66 नई फ्लाइट्स शुरू करने जा रही स्पाइसजेट, छोटे शहरों को होगा फायदा

रतन टाटा ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़, बोले- ये बहुत सहज और बिना दर्द के हुआ..

सऊदी ने कुछ एशियाई रिफाइनरों के लिए अप्रैल-लोडिंग क्रूड की आपूर्ति में की 15% तक की कटौती: रिपोर्ट

Related News