बुद्ध पूर्णिमा के खास मौके पर इन दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं

हर साल मनाई जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा इस साल 16 मई को मनाई जाने वाली है। आप सभी को बता दें कि इस दिन भगवान गौतम बुद्ध (gautam budhha) का पर्व मनाया जाता है। जी हाँ और इस दिन को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। आप सभी को बता दें कि भगवान बुद्ध समझदारी से जीवन जीने, सेहत का ध्यान रखने, क्रोध न करने, आध्यात्मिक जीवन जीने और किसी भी तरह की हिंसा न करने तथा जीवन में त्याग को अपनाने की सीख देते हैं। 

प्रतिवर्ष मनाई जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा पर कई बड़े दिग्गज नेताओं ने इससे मानाने और लोगों को इसकी शुभकामनाएं देने के लिए स्वदेशी एप KOO का इस्तेमाल किया है, जी हां KOO के माध्यम से आज हर कोई बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दे रहा है. 

बता दें कि बुद्ध पूर्णिमा के खास अवसर पर यूपी डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य ने KOO पर पोस्ट करते हुए लिखा है- बुद्ध पूर्णिमा प्रत्येक भारतीय के लिए विशेष दिवस है। हमें गर्व होना चाहिए कि भारत करुणा, सेवा और त्याग की शक्ति दिखाने वाले महामानव भगवान बुद्ध की धरती है, जिन्होंने विश्वभर में लाखों लोगों का मार्गदर्शन किया ।  बुद्ध पूर्णिमा भगवान बुद्ध को स्मरण करते हुए उनके रास्ते पर चलने का प्रयास करने का संकल्प करने का हम सबके दायित्व को पुनः स्मरण कराता है।

Koo App
बुद्ध पूर्णिमा प्रत्येक भारतीय के लिए विशेष दिवस है। हमें गर्व होना चाहिए कि भारत करुणा, सेवा और त्याग की शक्ति दिखाने वाले महामानव भगवान बुद्ध की धरती है, जिन्होंने विश्वभर में लाखों लोगों का मार्गदर्शन किया । बुद्ध पूर्णिमा भगवान बुद्ध को स्मरण करते हुए उनके रास्ते पर चलने का प्रयास करने का संकल्प करने का हम सबके दायित्व को पुनः स्मरण कराता है। - मा. पीएम श्री #narendramodi जी - Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 16 May 2022

 

वहीं स्मृति ईरानी ने KOO के माध्यम से बधाई देते हुए लिखा है- आप सभी को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान बुद्ध ने विश्व को सत्य, अहिंसा, शांति और करुणा का संदेश दिया। उनका सम्पूर्ण जीवन एवं दर्शन मानव जाति की प्रगति के लिए देदीप्यमान ज्योति के समान है जो आज भी उतना ही प्रासंगिक एवं अनुकरणीय है।

Koo App

इसी के साथ सतीश चंद्र मिश्रा लिखते है- आप सभी देश एवं प्रदेश वासियों को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।.

 

Koo App

बात यदि सीएम योगी आदित्यनाथ की करें तो उन्होंने KOO एप के माध्यम से बुद्ध पूर्णिमा की बधाई देते हुए लिखा है- प्रकृति के अलौकिक सौंदर्य से सुशोभित, लोक-संस्कृति व परंपराओं से समृद्ध सिक्किम राज्य के स्थापना दिवस की सभी सिक्किम वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि सिक्किम विकास के नित नए कीर्तिमान स्थापित करे।

 

Koo App

अतिक्रमण अभियान को लेकर दिल्ली कांग्रेस ने भाजपा कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

भोजपुरी बार बालाओं संग हाथ पकड़कर जमकर नाचे विधायक, बोले- 'देखकर बेकाबू हो जाता हूं'

कौन हैं माणिक साहा? जो बनने जा रहे है त्रिपुरा के नए CM

Related News