इन जगहों पर मुँह भर-भर कर हिंदी निकालते हैं लोग

भारत एक ऐसा देश है जहा तरह-तरह कि भाषाएं बोली जाती हैं, लेकिन यहाँ कि मात्र भाषा केवल हिंदी है. आज हम आपको बताएँगे कि भारत में कुछ ऐसे जीव पाए जाते है जो खुद को बादशाह बताने के लिए अंग्रेजी में रोना रोते है. लेकिन कई मौके ऐसे आते हैं जब अंग्रेजो की हवा भी फुस्स होती नज़र आती है और उन्हें अपनी मात्र भाषा हिंदी पर आना ही पड़ता है. आईये हम आपको बताते है कुछ ऐसे मौके जिन पर हमारे भारतीय अंग्रेज बन जाते है हिंदी के गुलाम.

1. भगवान से कुछ मांगते हुए. जहां इंसान धार्मिक होता है, वहीं उसे सारी हिंदी भी याद आ जाती है. भगवान से कोई भी कुछ अंग्रेज़ी में नहीं मांगता.

2. ऑटो वाले से मोल-भाव करते हुए हिंदी निकलना आम है और हम भारतीय लोग बार्गेनिंग का मौका तो कभी नहीं छोड़ते.

3. सड़क पर किसी पर गुस्सा हिंदी में ही निकलता है. अंग्रेज़ी गालियों में वो मज़ा कहां और कभी देने की कोशिश भी मत करना वरना हंसी के पात्र बन रह जाओगे.

4. चुगली हिंदी में नहीं की, तो क्या ख़ाक चुगली की?

5. दर्द के साथ जो गाली निकलती है, वो अंग्रेज़ी में नहीं होती वो शुद्ध हिंदी में ही होती है.

यहाँ पर मुर्दों को रखा जाता है घरों में, जानिए क्यों

सूरत के मुस्लिम मतदाताओं से मिलेंगे मुंबई के बीजेपी कार्यकर्ता

मॉडल नहीं है ये लड़की, जानें क्या करती हैं...

Related News