देहरादून में क्लोरीन गैस लीक होने से मचा हड़कंप, आसपास के घरों को कराया गया खाली

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के झाझरा में क्लोरीन गैस लीक हो गई, जिसके कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। गैस के रिसाव के पश्चात् आसपास के घरों को खाली कराया जा रहा है। देहरादून के झाझरा क्षेत्र में क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ है। यहां खाली प्लॉट में वर्षों से पड़े हुए क्लोरीन सिलेंडरों से गैस लीक हो रही है, जिसके कारण आसपास रहने वाले लोगों को सांस लेने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

वहीं पुलिस ने रिसाव वाले क्षेत्र से आसपास के घरों को खाली करवा लिया है। गैस रिसाव की खबर प्राप्त होते ही SSP अजय सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके अतिरिक्त फायर विभाग, SDRF एवं NDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई है तथा क्लोरीन गैस के रिसाव को रोकने के लिए कोशिश की जा रही है। क्लोरीन गैस के सिलेंडरों को गड्ढा खोदकर दबाया जा रहा है। 

न्यूज एजेंसी ANI ने गैस रिसाव को रोकने में लगी टीमों का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस प्रकार एक टीम क्लोरीन गैस सिलेंडरों को जमीन में गाढ़ रही है, जिससे गैस रिसाव पर नियंत्रण किया जा सके। वही इस घटना से अचानक लोगों में खौफ का माहौल है।

'खड़गे का मैं नाम भी नहीं जनता, नितीश कुमार को ही PM होना चाहिए..', INDIA गुट की बैठक के बीच JDU नेता का दावा

जानिए लोहड़ी से जुड़ी इन 4 खास बातों के बारे में...

INDIA गठबंधन की बैठक से पहले उद्धव गुट ने 23 सीटों पर तय कर दिए उम्मीदवार ! अब क्या करेगी कांग्रेस ?

Related News