'रोहित शर्मा समेत इन भारतीय खिलाड़ियों के सन्यास का समय आ चुका..', इंग्लैंड के दिग्गज का दावा

मेलबर्न: T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक शिकस्त झेलकर टूर्नामेंट से बाहर हुई टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से सन्यास लेने की सलाह मिल रही है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने कप्तान रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन से युवा खिलाड़ियों के लिए जगह खाली करने की अपील की है। हालाँकि, पनेसर ने यह भी कहा है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली अभी फिट हैं और वह आगे भी खेलना जारी रख सकते हैं। बता दें कि रन मशीन ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाए।

पनेसर ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि, 'भारत ने सभी को निराश किया (जिस प्रकार से वे सेमीफाइनल में हार गए थे) और मुझे लगता है कि कुछ रिटायरमेंट आने वाले हैं। इमानदारी से कहें, तो भारत ने सेमीफाइनल में मुकाबला ही नहीं किया। यह पूरी तरह से एकतरफा मैच रहा। बटलर और हेल्स के सामने भारतीय गेंदबाजी बेबस दिखाई दी। आप सेमीफाइनल खेल रहे हैं और आपको कड़ी टक्कर देने की आवश्यकताहै। 168 कोई छोटा स्कोर नहीं होता।'

मोंटी पनेसर ने आगे कहा कि रोहित, कार्तिक और अश्विन के लिए सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कहने का वक़्त आ गया है। उन्होंने कहा कि, 'रोहित, दिनेश कार्तिक और आर अश्विन शीर्ष नाम हैं, जो टी 20 आई क्रिकेट से सन्यास ले सकते हैं। टीम प्रबंधन निश्चित रूप से इन लोगों के साथ मीटिंग करेगा और उनसे उनकी योजनाओं के संबंध में पूछेगा, यह वक़्त है जब ये खिलाड़ी युवाओं के लिए जगह खाली करें।'

क्या रविंद्र जडेजा भी ज्वाइन करेंगे भाजपा ? पत्नी संग तस्वीर हुई वायरल

वर्ल्ड कप के बाद ICC ने चुनी अपनी प्लेइंग XI, इन भारतीय धुरंधरों को मिली जगह

विश्व विजेता बना इंग्लैंड ! T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को धोया, बेन स्टोक्स रहे हीरो

Related News