बच्चे करते रह गए इंतजार, भाई के घर जाते वक्त सेल्समैन को ट्रक ने रौंदा

इंदौर। बीते दिन एक सड़क हादसे में शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। दरअसल व्यक्ति का नाम उदयपाल भदौरिया निवासी स्वर्ण बाग कॉलोनी है उदयपाल अपने चाचा के लड़के व अपने चचेरे भाई हर्षित से मिलने घर आ रहा था। आते वक्त रात में बायपास पर उसे एक तेज रफ्तार ट्रक ने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद पुलिस ने उदयपाल के शव को एमवाय हॉस्पिटल भेजा है। दुर्घटना के बाद से ही पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

वही पुलिस के मुताबिक घटना रालामंडल के पास की बताई जा रही है। बीती रात को पुष्पेन्द्र पुत्र उदयपाल भदौरिया निवासी स्वर्ण बाग कॉलोनी को अपने चचेरे भाई के यहां आते समय एक ट्रक ने रौंद दिया। जिसमें मौके पर ही पुष्पेन्द्र ने दम तोड़ दिया।

वही चचेरे भाई हर्षित का कहना है, कि रात 12 बजे करीब उदयपाल भदौरिया पीथमपुर की वाइन शॉप से घर के लिये निकले थे। इसके बाद करीब रात साढ़े बारह के लगभग उदयपाल भदौरिया के साथ सड़क हादसा हो गया। साथ ही हर्षित का कहना है कि उदयपाल को सोमवार को एक मीटिंग में जाना था। इसलिये वह भाई से मिलने आ रहे थे।

 

पुलिसवालों ने थाने में काटा बच्चे का केक, जिद पर पहनाई खाकी वर्दी

इंदौर में ट्रैफिक व्यवस्था बेहाल, बायपास पर आये दिन लगता है लम्बा जाम

घडी चढ़ाने से होता है बुरा समय खत्म,प्रसाद में चढ़ती है सिगरेट

 

Related News