तेलंगाना में बीते 24 घंटे में मिले 1597 नए कोरोना संक्रमित मरीज

हैदराबाद : तेलंगाना में बीते 24 घंटे में 1597 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं. इसी के साथ तेलंगाना में अब तक कुल 39,342 कोरोना संक्रमित मामले दायर किये जा चुके हैं. इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि अब तक राज्यभर में पिछले 24 घंटे में कुल 13,642 सैंपल का टेस्ट कराया जा चुका है.

वहीँ उन टेस्ट में से कुल 1597 का रिजल्ट पॉजिटिव और 12,045 निगेटिव बताया गया है. जी दरअसल बीते कल यानी बुधवार को यहाँ कोरोना से कुल 11 लोगों की मौत हो गई, जिससे यह संख्या बढ़कर अब 386 हो गई है. जी हाँ, बीते बुधवार को राज्यभर के विभिन्न अस्पतालों से 1159 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. इसके अलावा खबर है कि राज्य में अब तक कुल 25,999 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

जी दरअसल बताया जा रहा है कि राज्य में सर्वाधिक मामले जीएचएमसी में 796, रंगारेड्डी में 212, मेड्चल में 115, संगारेड्डी में 73, वरंगल अर्बन-44, कामारेड्डी-30, करीमनगर-41, नलगोंडा-58, सिद्दीपेट-27, पेद्दापल्ली-20 आदि जगहों से सामने आए हैं जो चौकाने वाला आंकड़ा है. इसके अलावा अब तक राज्यभर में वर्तमान में 12,958 कोरोना एक्टिव मामले हैं जो हैरानी का सबब बन चुके हैं. इसके अलावा अन्य जानकारी के मुताबिक इनमे भी सुधार हो रहा है.

तेलंगाना में हुआ सड़क हादसा, 4 लोग हुए मौत का शिकार

आदिवासियों के लिए मसीहा बना यह लड़का, जंगलो के बीच बना डाला स्कूल

न्यूज चैनल में काम करती थी लड़की, प्यार में असफल हुई तो दे दी जान

Related News