ब्राजील में लीग फाइनल में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

दुनिया भर में जारी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस वायरस के कारण आज कई लोगों की जान जा चुकी है. हर दिन इस वायरस के बढ़ते प्रकोप से लाखों लोग संक्रमित होते जा रहे है. इतना  ही नहीं कोरोना वायरस का कहर खेल जगत को बहुत ही प्रभावित कर रहा है. कई बड़े से बड़े मैचों का आयोजन रद्द किया जा चुका है. 

साओ पाउलो राज्य लीग फाइनल में इस सप्ताह में भाग लेने वाली दोनों टीमों पर कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए जारी स्वास्थ्य सिफारिशों की जानबूझकर अनदेखी करने का इलज़ाम थोप दिया है।

बीते साओ पाउलो राज्य चैंपियन कोरिनथियांस ने सोमवार को दोबारा टेस्ट से मना कर दिया जबकि उसके चिर प्रतिद्वंद्वी पालमेइरास की मैचों के उपरांत खिलाड़ियों और स्टाफ को घर जाने की स्वीकृति देने के लिए निंदा कर रहे है। राज्य फाइनल का प्रथम चरण बुधवार को जबकि द्वितीय चरण शनिवार को खेला जाने वाला है। साओ पाउलो फुटबॉल संघ के कोरोना वायरस से जुड़े नियम वही हैं जो अगले सप्ताहांत शुरू हो रही ब्राजील चैंपियनशिप के दौरान लागू किया जाने वाला है. 

क्या आप जानते हैं IPL की पहली गेंद, पहले विकेट और पहले शतक के बारे में...?

CPL : 2013 से लेकर अब तक के विजेताओं की सूची, इस टीम ने जीते 3 ख़िताब

CPL में खेलेगा यह 48 वर्षीय खिलाड़ी, भारत के तमाम दिग्गज रह जाएंगे पीछे

Related News