आज से शुरू होंगे T20 World Cup, जानिए सभी जरुरी नियम

टी-20 वर्ल्डकप 2021 का आरम्भ आज (17 अक्टूबर) से होने जा रहा है। यूएई तथा ओमान में होने वाले इस विश्वकप का फर्स्ट मैच ओमान एवं पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाना है। लगभग पांच वर्ष के पश्चात् टी-20 वर्ल्डकप लौटा है, अंतिम वर्ल्डकप 2016 में हुआ था जिसे वेस्टइंडीज़ ने जीता था। भारत सहित कई टीमें इस खिताब को जीतने की दौड़ में हैं तथा प्रबल दावेदार हैं। ऐसे में वर्ल्डकप से संबंधित सभी बातों को आप जान लीजिए।।।

टी-20 वर्ल्डकप 2021 के पहले दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे।  (17 अक्टूबर) पहला मैच- ओमान बनाम पापुआ न्यू गिनी दूसरा मैच- बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड

5 वर्ष पश्चात् टी-20 वर्ल्डकप की वापसी हो रही है। कोरोना महामारी की वजह से वर्ल्डकप बार-बार टलता रहा था। पहले ये वर्ल्डकप भारत में होना था, किन्तु कोरोना के चलते इसे यूएई-ओमान में शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि, ऑफिशियल तौर पर भारत ही इसका होस्ट है। इस बार टी-20 वर्ल्डकप में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, वर्ल्डकप कुल तीन स्टेज में खेला जा रहा है। राउंड 1, सुपर-12 तथा प्लेऑफ मुकाबले। राउंड-1 का आगाज़ 17 अक्टूबर से हो रहा है, जिसमें दो ग्रुप की 4-4 टीमें भाग लेंगी, अपने-अपने ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टीम सुपर-12 स्टेज तक पहुंचेगी। 

सुपर-12 स्टेज में 6-6 टीमों के दो ग्रुप होंगे। टॉप की 8 टीमें पहले से ही निर्धारित हैं, 4 टीमें राउंड-1 को पार करके आएंगी। सुपर-12 स्टेज में अपने ग्रुप में रहने वाली टॉप-2 टीमें सीधे सेमीफाइनल में स्थान बना लेंगी। इस बार टी-20 वर्ल्डकप में DRS को समिल्लित किया गया है, ये प्रथम बार हो रहा है। हर टीम को एक पारी में दो रिव्यू प्राप्त होंगे। ओमान में होने वाले मैच में स्टेडियम में केवल 3000 दर्शक आ पाएंगे, जबकि UAE में होने वाले मुकाबलों में 70 फीसदी तक लोग आ सकते हैं। हर किसी का टीकाकरण होना आवश्यक है। 

राउंड-1  ग्रुप A: श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, नामिबिया  ग्रुप B: बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, ओमान

सुपर 12 ग्रुप 1: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज़, ग्रुप-A की टॉप टीम, ग्रुप-B की सेंकड टीम ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ग्रुप-A की सेकंड टीम, ग्रुप-B की टॉप टीम

बुगाटी सेंटोडिसी की डिलीवरी आने वाले वर्ष से इस शहर में होगी शुरू

Video: जब अनिल कुंबले ने अकेले पूरी पाकिस्तानी टीम को उखाड़ फेंका था, झटके थे सभी 10 विकेट

IPL के फाइनल में CSK की जीत और शार्दुल का बर्थडे, अनोखे अंदाज में मना 2 खुशियों का जश्न

Related News