सलमान खान के बाद हिना खान के सपोर्ट में उतरे टीवी सितारे, दिया जितेश पिल्लई को जवाब

आप सभी को बता दें कि टीवी अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती आजकल एक खास वजह से बहुत दुःखी है. जी दरअसल हाल ही में उन्होंने कहा कि ''लोग छोटे पर्दे के अभिनेताओं को गंभीरता से नहीं लेते हैं और अक्सर उनकी तुलना फिल्मी सितारों के साथ करने लगते हैं.'' आप सभी को बता दें कि सुमोना 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'द कपिल शर्मा शो' और 'जमाई राजा' जैसे कार्यक्रमों में नजर आ चुकीं हैं और उन्होंने बेटे शनिवार को सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया, इसमें टेलीविजन अभिनेताओं के खिलाफ हिंदी शोबिज में प्रचलित भेदभाव को इंगित किया गया है. जी हाँ, आपको बता दें कि उस नोट में सुमोना ने लिखा, "स्टाइलिस्टों के कहने से डिजाइनर्स अपने कपड़े टेलीविजन कलाकारों को नहीं देना चाहते हैं.

फिल्म या वेब शो के ऑडिशन का मौका हमें नहीं दिया जाता है. या तो असफल फिल्मों कलाकारों के विपरीत उन्हें लिया जाता है या किसी छोटे से किरदार को निभाने के लिए उन्हें कास्ट किया जाता है." वहीं आपको याद हो 72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में टेलीविजन अभिनेत्री हिना खान की पहली उपस्थिति को लेकर एक पत्रिका के संपादक ने इसका मजाक बनाया और इसके बाद ही सुमोना ने यह पोस्ट किया. जी हाँ, बीते दिनों उस संपादक ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "कान्स अचानक से चांदीवली स्टूडियो बन गया है क्या?" वहीं एक टेलीविजन होस्ट की नजर इस पर गई तो उन्होंने इसकी निंदा की और हिना खान को अपना समर्थन दिया. वहीं अब सुमोना ने यह भी कहा कि ''टेलीविजन अभिनेत्री के इस टैग के चलते किस तरह से उन्हें कई प्रोजेक्ट से रिजेक्ट कर दिया गया है.'' वहीं आगे सुमोना ने बॉलीवुड में नेपोटिजम की मौजूदगी को लेकर भी बात की और कहा, "हम मेहनती कलाकार हैं. सभी फिल्मी/बिजनेस पृष्ठभूमि वाले परिवारों से नहीं आते हैं. हमें बॉलीवुड की कड़वी सच्चाई (नेपोटिजम और कास्टिंग काउच)के बारे में पता है." वहीं आगे सुमोना ने कहा, "एक कलाकार सिर्फ एक कलाकार होता है, माध्यम चाहे जो भी हो, उन्हें इज्जत दीजिए."

आप सभी को बता देख कि संपादक के पोस्ट के बाद, हिना के दोस्तों और टीवी इंडस्ट्री के सहयोगियों- नकुल मेहता, निया शर्मा, अर्जुन बिजलानी शामिल जैसे कलाकारों ने हिना का समर्थन करते हुए संपादक की निंदा की है. वहीं सुमोना के साथ ही करणवीर बोहरा ने लिखा, "जितेश पिल्लई की इस इंस्टा स्टोरी पर मैं स्तब्ध हूं. हो सकता है चीजें आपके जैसी न हों, हो सकता है कि यह शानदार शुरूआत न हो. मैं सोचता हूं आप अपनी जड़ों को भूलगए हैं. यह एक ही चंडीवली स्टूडियो है जहां से शाहरुख खान सर, नसीरुद्दीन शाह सर, अनुपम खेर जी, एकता कपूर और सुशांत सिंह राजपूत ने कठिन रास्ते अख्तियार किए और अपने लिए एक नाम बनाया है. हम सभी को हिना खान पर गर्व है. यह एक उपलब्धि है और हम सभी उनके साथ हैं.''

टीवी एक्टर 'अंश अरोड़ा' ने पुलिस को लेकर दिया ये बड़ा बयान

Cannes 2019: ग्रीन ड्रेस में आग लगाती नजर आईं हिना खान

अपने बेटे की तस्वीर पोस्ट कर इस एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल नोट

Related News