किसानों ने निकाली गन्ने की शवयात्रा, रीति-रिवाज से किया अंतिम संस्कार

हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से हैरतअंगेज़ मामला सुनने में आया है जहां पर नाराज किसानों ने अलग अंदाज में प्रदर्शन किया. दरअसल यहां के दादरी, सलावा, कैली, साधारण नंगी, भराला, सरसवा, कपसाड़ समेत एक दर्जन से अधिक गांव के किसानों ने गन्ने की शव यात्रा निकाली. इस नज़ारे को देखकर सभी लोग हैरान हो गए और सोच-विचार में पड़ गए.

इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात तो ये है कि शवयात्रा निकालने के बाद किसानों ने उसका अंतिम संस्कार भी किया. जी हाँ... इससे पहले सकौती के पास दादरी के आर्य समाज इंटर कालेज में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ पंचायत की गई,जिसमें एक दर्जन से अधिक गांव के किसानों और प्रधानों ने भाग लिया. इस घटना की चर्चा देशभर में चल रही है.

सूत्रों की माने तो इस पंचायत में 26 नवंबर को राजमार्ग जाम करने पर किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने तथा गन्ने का मूल्य पांच सौ करने की मांग की थी और इसके बाद किसान गन्ने की शवयात्रा के साथ नारेबाजी करते हुए राजमार्ग पर पहुंचे थे. उन्होंने वहीं पर गन्ने का अंतिम संस्कार भी किया था.

अपनी जीभ से माथा छू लेता है ये आदमी, देखकर सभी रह जाते हैं दंग

मोटी महिला ने अपने पेट से कर दी बॉयफ्रेंड की हत्या, सच्चाई जानकर पुलिस के उड़े होश

मरी हुई महिला के गर्भाश्य से दूसरी महिला ने दिया बच्चे को जन्म

Related News