भूस्खलन के कारण मनाली-मढ़ी मार्ग पर यातायात बाधित, सैकड़ों वाहन फंसे

कुल्लू : पर्यटन नगरी मनाली के गुलाबा के पास भूस्खलन होने के कारण मनाली-मढ़ी मार्ग पर यातायात अवरूद्ध हो गया है। जिस कारण सैकड़ों पर्यटक वाहन फंस गए हैं। भूस्खलन की सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने मार्ग बहाली के लिए मशीनिरयां मौके के लिए रवाना कर दी गई हैं।

पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा पूरा, दिल्ली के लिए भरी उड़ान

यातायात पर पड़ा असर  

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हर रोज की तरह शुक्रवार को मनाली से मढ़ी के लिए सैकड़ों वाहन पर्यटकों को लेकर निकले थे। जब पर्यटक वाहन शाम के समय मढ़ी से लौटने शुरू हुए तो गुलाबा बैरियर के पास अचानक पहाड़ी से भूस्खलन शुरू हो गया जिस कारण वाहन दूसरी तरफ ही फंस गए और मार्ग यहां से यातायात के लिए अवरूद्ध हो गया है।

लोकसभा चुनाव 2019 : अंतिम चरण में दोपहर एक बजे तक 41.16 फीसदी मतदान हुआ

इस कारण आ रही परेशानी 

इसी के साथ एसडीएम मनाली का कहना है कि गुलाबा के पास भूस्खलन होने के कारण मार्ग बंद हो गया है जिसके चलते पर्यटक फंसे हुए हैं जिन्हें मार्ग बहाल कर मनाली की तरफ निकालने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मार्ग को जल्द बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी पर्यटक सुरक्षित हैं। बता दें पिछले दिनों से शहर का मौसम इसी तरह ख़राब बना हुआ है.

ईवीएम खराब होने से मतदान में हुई देरी, नाराज मतदाता वापस लौटे

पेड़ से जा टकराई अनियंत्रित कार, चार युवकों की मौत

कुल्लू में दर्दनाक सड़क हादसा, पति की मौत पत्नी गंभीर

Related News