राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का ख़िताब सौरभ के पास

नई दिल्ली: 81वीं राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप सिंगल में सौरभ वर्मा ने शटलर लक्ष्य सेन को हरा दिया है. साथ ही लक्ष्य का स्वप्निल सफर भी थामा. बताते चले कि यह सौरभ का दूसरा राष्ट्रीय खिताब है

मैच में सौरभ ने दुनिया के नंबर एक जूनियर खिलाड़ी लक्ष्य को 21-13, 21-12 से पराजित किया है. वही 33 मिनट तक चले उस मुकाबले में सौरभ ने लक्ष्य पर पूरा दबदबा बनाये रखा. साथ ही पुरुष डबल्स वर्ग में सात्विक साइ राज और चिराग शेट्टी की जोड़ी नंदा गोपाल और श्याम शुक्ला को 21-17, 16-21, 21-14 से मात देकर चैंपियन बनीं.

वही मैच में महिला सिंगल्स का खिताब रितुपर्णा दास ने जीता, इन्होंने फाइनल में नौवीं वरीय रेशमा कार्तिक को 21-12, 21-14 से हराकर यह ख़िताब अपने नाम किया है और महिला डबल्स में तीसरी वरीय अपर्णा बालन और प्राजक्ता सावंत की जोड़ी ने जीता है. इन दोनों  शिखा गौतम और संयोगिता घोरपडे की जोड़ी को 21-9, 21-11 से मात दी है. साथ ही मिक्स्ड डबल्स की ट्रॉफी शीर्ष वरीय सात्विक और मनीषा की जोड़ी ने वेंकेट गौरव प्रसाद और जूही को 21-14, 21-18 से हराकर हासिल की है. 

ये भी पढ़े -

होली के रंगों से सराबोर 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का पहला सॉन्ग हुआ रिलीज.....

झारखंड के 2 बैंको में हुई 49 लाख से ज्यादा की लूट

एशिया मिस्क्ड चैंपियनशिप में नज़र आएंगी सिंधु और सायना

 

Related News