राहुल गांधी बोले- 'मोदी ने चीन को सौंप दी भारतीय जमीन', नेटीजेंस ने कहा- 'आप नेहरू से पूछ सकते हैं'

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच बॉर्डर विवाद के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया है कि पीएम मोदी और उनके चापलूसों ने हजारों किलोमीटर भारतीय भूमि, चीन को सौंप दी है. हम इसे कब वापस हासिल कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, "मोदी जी व उनके चापलूसों ने हज़ारों किलोमीटर भारतीय भूमि चीन को सौंप दी. हम इसे कब वापस हासिल कर रहे हैं?" बता दें कि ये पहली दफा नहीं है जब राहुल गांधी ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर आरोप लगाए हैं. इससे पहले भी वो कई बार सरकार पर चीन को जमीन देने के आरोप लगा चुके हैं. हालाँकि, इस ट्वीट को लेकर राहुल गांधी की सोशल मीडिया पर आलोचना भी हो रही है। लोकेन्द्र सिंह सिसोदिया नामक एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, 'हाहा.. एक परिवार की सेवा करने वालो को आप क्या बोलेंगे.. चीन के साथ क्या MOU साइन किया था आपने बताएँगे क्या??  वो 1961 में गयी थी हज़ारो किलोमीटर ज़मीन..आप नेहरू से पूछ सकते है ??'

 

हरिशंकर चौहान हिन्दू नामक यूज़र ने एक नक्शा साझा किया है और राहुल के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, 'राहुल, सिर्फ ये पीला हिस्सा भारत के पास है, पीला हिस्सा बचाने के लिए 1947 से कांग्रेस ने सेना लगा रखी थी, आपके परनाना नेहरू ने 1947 और 1962 में डर के हरा हिस्सा और लाल हिस्सा पाकिस्तान और चीन को दे दिया था, नरेंद्र मोदी जी तो लाल और हरे हिस्से को लाने के लिए प्रयत्नशील है और ले कर आयेगे।' 

फैज़ाबाद के बाद अब फ़िरोज़ाबाद का नाम बदलेगी योगी सरकार, पारित हुआ प्रस्ताव

न्यूजीलैंड अब यात्रियों को प्रदान करेगा ये खास सुविधा

भाजपा में शामिल हुए अकाली दल के कई बड़े नेता, क्या पंजाब चुनाव में होगा उलटफेर ?

 

 

Related News