ये सरकारी ऐप है शानदार, बताएगा प्रॉडक्ट असली है या नकली

भारतीय बाजार में खाने-पीने के सामान के साथ ही हम दवाई और कॉस्मेटिक्स प्रॉडक्ट्स को खरीदते समय उसकी मैन्युफैक्चरिंग, एक्सपायरी डेट, कीमत को चेक करते हैं. हालांकि, कोई भी इस बात को लेकर कन्फर्म नहीं होता कि प्रॉडक्ट पर जो डीटेल दी गई है वह पूरी तरह सही है या नहीं. आजकल बाजार में ड्यूप्लिकेट प्रॉडक्ट्स की भी भरमार हो गई है. ऐसे में सही की पहचान करना बेहद जरूरी हो जाता है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

BSNL अमरनाथ यात्रियों के लिए लाया ख़ास सिम कार्ड

आपको भी नकली प्रॉडक्ट्स का डर सताता है तो अब घबराने की जरूरत नहीं. भारत सरकार, डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर और FSSAI अब एक एनजीओ द्वारा तैयार किए ऐप GS1 से ग्राहकों तक प्रॉडक्ट की सही जानकारी पहुंचा रहे हैं.  सकती है.

FIFA महिला विश्व कप के इस ख़ास मैच के लिए बनाया 'गूगल डूडल'

इस प्रकार करें ऐप का उपयोग 

GS1 द्वारा तैयार किया गया स्मार्ट कंज्यूमर ऐप ऐंड्रॉयड और आईओएस से डाउनलोड किया जा सकता है. यह ऐप काम करने के लिए प्रॉडक्ट पर दिए गए बारकोड को स्कैन करता है. प्रॉडक्ट पर दिया गया बारकोड स्कैनिंग में फेल होता है. तो बारकोड के साथ में दिए गए प्रॉडक्ट के GTIN नंबर को एंटर करें.

Realme सीरीज के इस शानदार वेरिएंट में होगा बदलवा, ये हो सकती है नई कीमत

Airtel ने 148 रु का दमदार प्लान किया लॉन्च, ये है पूरी जानकारी

इस स्मार्टवॉच की बैटरी चलेगी 45 दिनों तक, ये है अन्य ख़ास फीचर

Related News