'भारत सरकार से दीप सिद्धू की मौत का बदला लें पंजाब के लोग..', आतंकी पन्नू के वीडियो के बाद एजेंसियां अलर्ट

नई दिल्ली: प्रतिबंधित आतंकी संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) के एक वीडियो को लेकर खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. खालिस्तानी आतंकी के फेसबुक वीडियो को लेकर अब ख़ुफ़िया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में पन्नू ने पंजाबी सिंगर और एक्टर दीप सिद्धू की मौत को सियासी हत्या करार दिया है.

आतंकी पन्नू ने फेसबुक पर वीडियो जारी करते हुए कहा है कि लोगों को दीप सिद्धू की हत्या का बदला भारत सरकार से लेना चाहिए. पन्नू ने वीडियो में 19 फरवरी को पंजाब में 'Rail-Punjab bandh" की घोषणा की है. आतंकी ने वीडियो के माध्यम से पंजाब के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि 20 फरवरी को पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर 'Kesri Khalistan' के ध्वज लगाएं और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएं. बता दें कि पंजाब विधानसभा की 117 सीटों पर 20 फरवरी को वोटिंग हाने वाली है.

खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के अनुसार, गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा है कि पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू को किसान आंदोलन का सिंघु बॉर्डर से नेतृत्व कर रहा था. उसकी मौत पॉलिटिकल मर्डर यानी एक राजनीतिक हत्या है. पन्नू ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह हत्या भारत सरकार ने करवाई है.

पीएम मोदी से मिले अफ़ग़ानिस्तान से बचाकर लाए गए हिन्दू और सिख, मदद के लिए कहा धन्यवाद्

भारत पर हमला करने की फ़िराक़ में दाऊद इब्राहिम, हिटलिस्ट में कई बड़े नाम शामिल

हाईटेक होगी हिंदुस्तान की खेती, पीएम मोदी ने किया 100 'किसान ड्रोन' का उद्घाटन

Related News