संपन्न हुई शिवराज कैबिनेट की आखिरी बैठक, इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

भोपाल: मध्य प्रदेश में देर रात तक शिवराज मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई है। रात 12:00 बजे तक चली मंत्रिमंडल बैठक में सबसे अधिक प्रस्ताव को अनुमति दी गई है। 118 प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने के साथ कर्मचारियों के हित में अहम फैसले लिए गए हैं। इसके साथ ही 8 लेन एलीवेटर कॉरिडोर बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भी सरकार द्वारा बड़ा ऐलान किया गया। इसके तहत केवल एक ही बार युवाओं को शुल्क देना होगा। बता दे कि 10:00 बजे शुरू हुई मंत्रिमंडल बैठक में सबसे ज्यादा 118 प्रस्तावों पर विचार कर उसे स्वीकृति दी गई है। छिंदवाड़ा के पांढुर्ना और सतना के मैहर को जिला बनाने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही इन दोनों जिलों की प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दावे तथा आपत्ति भी मांगे गए हैं। 

इन प्रस्ताव को मिली मंजूरी:- * राजधानी भोपाल के कमला पार्क से सन्त हिरदाराम नगर तक आठ लेन एलिवेटेड कॉरिडोर बनेगा। * 5 नई तहसील बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। * उज्जैन जिले में उन्हेल, बालाघाट जिले में लामता, रायसेन जिले में बम्होरी और सुल्तानगंज और मंदसौर जिले में कयामपुर को नई तहसील की स्वीकृति मिली। * नया पांढुर्ना जिला बनाने का प्रस्ताव पास। * 8 सिंचाई परियोजनाओं पर भी मुहर लगी। * सिंगल परीक्षा शुल्क पर लगी मुहर। * सीएम राइज स्कूल के सुविधाओं के लिए प्रस्ताव पारित किए गए। * आहार अनुदान की राशि बढ़ाकर  1250 की गई। * विवेकानंद युवा संस्थान की स्थापना का प्रस्ताव पास। - स्कूलों में अब टॉपर्स की मर्जी से ही स्कूटी खरीद कर दी जाएगी। * मैहर को नए जिला बनाने की स्वीकृति * भोपाल की तरह ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और सागर में भी ग्लोबल स्किल पार्क स्थापित होंगे। * अमरपाटन में नवीन शासकीय महाविद्यालय शुरू होगा। * रायसेन जिले में नया मेडिकल कॉलेज शुरू होगा। * वनरक्षकों के वेतन वृद्धि का भी फैसला किया गया। * नाहरगढ़, सिमरिया, बड़ोदिया, गांधीनगर, सिंहपुर, गुलाना, रहटगांव, ब्यौहारी को नगर परिषद बनाने का निर्णय * 10 नए सीएम राइज विद्यालयों को स्वीकृति * शहीद वनकर्मियों के आश्रित परिवारों को 10 लाख से बढ़कर 25 लाख विशेष अनुग्रह अनुदान प्रदान करने की स्वीकृति

कैबिनेट ने 9 कल्याण बोर्ड के गठन को भी मंजूरी दी * मध्यप्रदेश विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड * मध्यप्रदेश महाराणा प्रताप कल्याण बोर्ड * मध्यप्रदेश रजक कल्याण बोर्ड * मध्यप्रदेश स्वर्णकला कल्याण बोर्ड * मध्यप्रदेश कुश कल्याण बोर्ड * मध्यप्रदेश वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड * मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड * जय मीनेश कल्याण बोर्ड * मां पूरी बाई कीर कल्याण बोर्ड

MP में फिर हुआ शर्मनाक कृत्य! 9 वर्षीय मासूम के साथ 'जावेद' ने रातभर की दरिंदगी, सुबह रास्ते में छोड़कर हुआ फरार

17000 करोड़ में मध्यप्रदेश-राजस्थान को क्या-क्या मिलेगा ? आज पीएम मोदी करेंगे इन परियोजनाओं का शुभारंभ

शिखर धवन का तलाक मंजूर ! कोर्ट ने माना- पत्नी द्वारा मानसिक क्रूरता का शिकार हुए क्रिकेटर

Related News