राष्ट्रपति के नाम के आगे नहीं लगाया श्री, बेटी बोली- इतना शिष्टाचार तो दिखाए कांग्रेस

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नाम के आगे 'श्री' नहीं लगाने पर कांग्रेस प्रवक्ता और राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आज अपनी ही पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधा है. दरअसल हुआ यह कि कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट से एक पुरानी और ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की गई. इस तस्वीर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी और देश के वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नजर आ रहे है.

इस तस्वीर के साथ ग्रेजी में कैप्शन लिखा था 'श्री राजीव गांधी और प्रणब मुखर्जी 1985.' इस ट्वीट में प्रणब मुखर्जी के आगे 'श्री' नहीं लगाने पर शर्मिष्ठा मुखर्जी नाराज हो गई. उन्होंने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि, 'प्रणब मुखर्जी के नाम के आगे 'श्री' तो जोड़ना ही चाहिए क्योंकि वह भारत के वर्तमान राष्ट्रपति हैं. कांग्रेस इतनी शालीनता तो दिखाए.'

शर्मिष्ठा के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस को अपनी गलती का अहसास हुआ और ट्विटर एकाउंट हैंडल से पहले वह ट्वीट हटाया गया और फिर उसे सही करके (राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नाम आगे 'श्री' लगाकर) पोस्ट किया गया.

सुप्रीम कोर्ट ने पर्रिकर के शपथ ग्रहण समारोह पर रोक लगाने से किया इंकार

जीत हाथ से फिसलने के बाद नेतृत्व पर सवाल उठा रहे कांग्रेस नेता

MCD में भाजपा नहीं देगी पार्षदों को टिकट

मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए जोड़तोड़ शुरू

पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा होंगे भाजपा में शामिल

Related News