10 करोड़ लोगों ने देखा इन अनजान कलाकारों का वीडियो, सपना चौधरी का है खास कनेक्शन

बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक में अपने नाम का डंका बजा चुकी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का डांस तो आपने कई बार देखा ही होगा. आपके दिलम में 'तेरी आंख्या का यो काजल' गाना सुनते ही सपना चौधरी का ख्याल आने लगता होगा और आए भी क्यों न, सपना के इस गाने ने हर जगह धूम मचा रखी है. 

सपना ने इस गाने पर कई स्टेज शो में परफॉर्म दी हैं. साथ ही आपको जानकारी के लिए बता दें कि 'बिग बॉस' के बाद सपना के फैन्‍स की संख्‍या जबरदस्‍त तरीके से बढ़े हैं और यही वजह है कि कई लड़कियां उनके सबसे पॉपुलर गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर खूब झूमती हैं. अब इन दिनों दो कलाकारों का वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमे वे काफी खूबसूरती से इस गाने पर झूम रहे है. 

वायरल हो रहा वीडियो...

इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का और एक लड़की डांस कर रहे है. सपना चौधरी के इस गाने पर इस कपल का डांस देखते ही बन रहा है. खास बात यह हैं कि इसे अब तक यूट्यूब पर 10 करोड़ से भी अधिक बार देखा गया है .kunal more नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा पिछले साल 25 मई को इसे डाला गया था. वीडियो पर कुल 1168 कमेंट्स भी आए हैं.

'पीएम नरेंद्र मोदी' पर उपजे विवाद के बीच राहुल गांधी से विवेक ने माँगा जवाब

तो इस तरह मेकअप कर सुर्खियां बटोरती है जान्हवी, खुल गया खूबसूरती का राज

एवेंजर्स एंडगेम-कलंक की भिड़ंत पर बोले वरुण, कमाई पर नही होगा कोई असर

श्रद्धा कपूर का नया फोटोशूट वायरल, सेक्सी अदाओं से बढ़ाई इंटरनेट की चमक

Related News