Samsung के प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन पर मिल रही है भारी छूट

Samsung के प्रीमियम लग्जरी Galaxy Fold फोल्डेबल स्मार्टफोन पर ऑफलाइन स्टोर्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स पर सैमसंग Galaxy Fold को 7,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है.  भारत में इस हाई-एंड स्मार्टफोन को पिछले महीने 1,64,999 रुपये (1.6 लाख रुपये) में लॉन्च किया गया था. हालांकि रिपोर्ट के अनुसार  अब डिस्काउंट के बाद इसकी बिक्री 1,57,999 रुपये (1.58 लाख रुपये) में हो रही है.

भारत में Galaxy Fold को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिलने के बाद सैमसंग ने प्री-बुकिंग बंद करने का निर्णय लिया था. साउथ कोरियन कंपनी ने दावा किया हैं कि दो मौकों पर प्री-बुकिंग के दौरान सिर्फ 30 मिनट में सभी यूनिट्स की बिक्री हो गई थी. सैमसंग Galaxy Fold भारत में केवल एक वेरिएंट- 12GB रैम और 512GB स्टोरेज में आता है.

ये प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड प्रीमियर सर्विस के साथ अवेलेबल है. इसमें वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट के साथ वन-ईयर एक्सीडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन और वन-ऑन-वन असिस्टेंस भी शामिल है. इसके अलावा सैमसंग द्वारा रिटेल बॉक्स में फ्री वायरलेस गैलेक्सी बड्स ईयरफोन्स भी दिया जा रहा है.

Samsung Galaxy Fold के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यहां बाहर में 21:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो के साथ 4.6-इंच HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले, 4.2:3 ऐस्पेक्ट रेश्यो के साथ सेकेंडरी 7.3-इंच QXGA+ डायनैमिक AMOLED डिस्प्ले, 7nm Exynos 9825 प्रोसेसर, 12GB रैम और 512GB डिस्प्ले मिलता है.

इस फोल्डेबल स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए इसमें कुल 6 कैमरे दिए गए हैं. फोल्ड करने के बाद ग्राहकों को यहां बाहर में 10MP कैमरा सेल्फी के लिए मिलेगा. वहीं बैंक में यहां ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इस सेटअप में 12MP वाइड-एंगल कैमरा, 12MP टेलीफोटो कैमरा और 16MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी शामिल है. वहीं अनफोल्ड होने के बाद यहां अंदर की तरफ दो कैमरे यूजर्स को मिलेंगे. इसमें 10MP प्राइमरी सेंसर और 8MP डेप्थ सेंसर शामिल है. इस स्मार्टफोन में दो बैटरी गई है, इनकी कंबाइंड कैपेसिटी 4,380mAh है. ये वायरलेस चार्जिंग और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

एमआई टीवी 4X 2020 एडिशन को भारत में किया लॉन्च, जाने क्या है फीचर्स

PAYTM KYC के नाम पर हो रही है धोखाधड़ी, इस बात का रखें ध्यान

Flipkart : 1 दिसंबर से शुरू होगी सेल, इन प्रोडक्ट्स पर 75 फीसद तक का ऑफ

Related News