आज से खुलेगा सबरीमाला मंदिर, यहाँ जानिए जरूरी दिशा-निर्देश

तिरुवनंतपुरम: आप सभी को बता दें कि केरल में सबरीमाला मंदिर को आज से भक्तों के लिए खोला जाने वाला है। जी दरअसल इस मंदिर को आज मासिक पांच दिवसीय पूजा के लिए खोला जाने वाला है। इसी के साथ यह भी कहा गया है कि एक समय में केवल 250 व्यक्तियों को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। जी दरअसल वडसेरीकरा और एरुमेली को छोड़कर सबरीमाला के अन्य सभी मार्ग बंद रहने वाले हैं। ऐसे में कल यानि 17 अक्टूबर की सुबह से पांच दिनों तक नियमित पूजा होगी।

आप सभी को हम यह भी बता दें कि राजधानी तिरुअनंतपुरम से करीब 100 किलोमीटर दूर सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा की पूजा होती है। जी दरअसल कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए बीते समय में यह मंदिर बंद कर दिया गया था। ऐसे में जब इसे आज से दोबारा खोला गया है तो प्रशासन ने मंदिर में जाने वाले विभिन्न मार्गों पर सैनिटाइटर, साबुन और पानी की व्यवस्था की है। इसके आलावा मंदिर की प्रशासनिक इकाई टीबीडी ने श्रद्धालुओं के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं। आइए बताते हैं वह दिशानिर्देश।

जरूरी दिशा-निर्देश :-

* कहा गया है दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। * अधिकारी केवल पंजीकृत श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति देंगे। * प्रति दिन केवल 250 लोगों को दर्शन की अनुमति दी जाएगी। * श्रद्धालुओं को दर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखना होगा। * सभी तीर्थयात्रियों को 48 घंटे पहले की कोरोना वायरस की नेगेटिव रिपोर्ट साथ ले जानी होगी। * बिना रिपोर्ट के पहुंचने वाले लोगों को नीलकमल में अपना कोविड टेस्ट कराना होगा और रिपोर्ट का इंतजार करना होगा। सिर्फ नेगेटिव रिपोर्ट वाले श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा। * श्रद्धालुओं को पंपा, नीलकमल, और सनिधानम में शौचालय और बाथरूम की सुविधा मिलेगी। * सबरीमाला में भक्तों के लिए कोई आवास प्रदान नहीं किया जाएगा।

ट्रोलर्स से बचने के लिए सुहाना ने प्राइवेट कर लिया था अकाउंट, अब पोस्ट की नयी तस्वीर

बलिया में SDM के सामने हत्या होने पर CM योगी ने लिया बड़ा फैसला

कोरोना की चपेट में आए मशहूर सिंगर कुमार सानू

Related News