रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ जाएल मोनफिल्स ने किया रोटरडैम ओपन पर कब्ज़ा

पेरिस : स्टार खिलाड़ी जाएल मोनफिल्स ने 46वें एबीएन आमरो वर्ल्ड टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में दो बार के चैम्पियन स्विट्जरलैंड के स्टेन वावरिंका को 6-3, 1-6 और 6-2 से हराया। 32 साल के मोनफिल्स और 33 साल के वावरिंका दोनों ही अपना 29वां एटीपी फाइनल खेल रहे थे। इनमें से वावरिंका ने 16 जीते। वहीं, मोनफिल्स की यह केवल सातवीं जीत है। वे पहली बार यहां खिताब जीत सके। 

टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में कुशल परेरा ने लगाई लंबी छलांग

ऐसा रहा पूरा मुकाबला 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2016 में उन्हें खिताबी मुकाबले में मार्टिन क्लिजेन ने हराया था। वही मोनफिल्स ने पहले सेट में दो बार वावरिंका की सर्विस तोड़ी, लेकिन दूसरे सेट में वे घायल हो गए। इससे वावरिंका ने उन्हें 6-1 से हरा दिया। तीसरे सेट में मोनफिल्स ने वापसी करते हुए वावरिंका को 6-2 से हराकर मैच अपने नाम कर लिया। बताया जा रहा है मैच काफी रोमांचक था.

प्रो वॉलीबॉल लीग : अहमदाबाद डिफेंडर को 4-1 से हराकर प्लेऑफ में पहुंचा चेन्नई स्परटस

पहले ऐसे रहे थे मुकाबले 

जानकारी के लिए बता दें वावरिंका ने 2017 में फ्रेंच ओपन का फाइनल खेला था। इसके बाद उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी करवाई थी। इस दौरान वे रैंकिंग में तीन से 68वें पायदान पर पहुंच गए। उन्होंने सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय जापान के केई निशिकोरी को हराया था। वहीं, मोनफिल्स ने दानिल मेदवेदेव को मात दी थी। बता दें इस लीग के सभी मुकाबले काफी दमदार और रोमांचक रहे थे वही अधिकतर मुकाबलों में जीत हार का अंतर भी काफी काम रहा था. 

प्रो वॉलीबाल लीग : रोमांचक मुकाबले में आज यू मुम्बा होगी अहमदाबाद डिफेंडर्स की भिड़ंत

स्पेनिश लीग : गिरोना ने रियल मेड्रिड को 2-1 से किया पराजित

भारत के स्ट्रेंडजा मेमोरियल मुक्केबाजी में इतने पदक हुए पक्के

Related News