RK सिन्हा बोले- जनता का काम करो, इसी से राज्य का भला होगा

पटना: NDA में टूट की खबरों के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं ने विपक्ष पर करारा पलटवार किया है. अब भाजपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य आरके सिन्हा ने कहा कि बिहार में काफी सारे विरोधी दलों के नेता अब यह कह रहे हैं कि दर्जनों भाजपा के MLA हमारे संपर्क में है. हम उनको तोड़ कर सरकार बना सकते हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसे कहने वाले लोगों को मैं कहना चाहूंगा कि मेरे संपर्क में भी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के सभी विधायक हैं उन्होंने कहा कि निजी और पारिवारिक संपर्क अलग विषय होता है. मेरा उनसे संपर्क है, उनके पिता से भी संपर्क था, उनके चाचा से संपर्क था. यदि संपर्क है, तो यदि कोई मुझे चाचा जी कहता है तो क्या वह हमारे लिए अपनी पार्टी छोड़ देगा. भाजपा नेता ने कहा कि यह बहुत ही गलत सोच है. सेवा का कार्य करना चाहिए. जनता का कार्य करना चाहिए. . 

उन्होंने कहा कि इससे अधिक मैं कुछ कहूंगा नहीं. जनता का काम करना चाहिए, इसी से राज्य का भला होगा. उन्होंने कहा कि जनता ने हमें वोट उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए दिया है, अनर्गल बयान बाज़ी करने के लिए नहीं। 

नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी बोले- कृषि क्षेत्र में सुधार की जरुरत, MSP को आकर्षक बनाए सरकार

सूडान पीएम ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए की राष्ट्रीय तंत्र की घोषणा

ग्राहकों को धन निकासी में दिक्कत ना हो, इसलिए PMC बैंक को दी गई मंजूरी - RBI

Related News