भोजपुरी गाना 'हैलो कौन' का इंटरनेट पर चढ़ा खुमार, यूट्यूब पर मिले बंपर व्यू

इंटरनेट की ​दुनिया में एक भोजपुरी गाना बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. भोजपुरी सिनेमा के सिंगर और ऐक्टर रितेश पांडे का गाना 'हैलो कौन' को यूट्यूब पर 10 दिसंबर को रिलीज किया था. इस गाने को अब तक 20 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इससे साफ पता चलता है कि गाने का जलवा यूट्यूब पर अभी भी बरकरार है.

मोनालिसा के इस अवतार ने दुल्हन को किया पीछे, फैंस रह गए दंग

फैंस की चाहत की वजह से इस भोजपुरी गाने को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिससे खुश होकर इस गाने के सिंगर रितेश पांडे ने सॉन्ग का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने बताया कि यह गाना अब तक 20 करोड़ व्यूज पार कर गया है.

Madurai cable टीवी के मालिक को रजनीकांत की 'दरबार' का pirated संस्करण प्रसारित करने के लिए गिरफ्तार

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गाने में रितेश पांडे के साथ स्नेहा उपाध्याय भी तरह नजर आ रही हैं. इसके साथ ही गाने को आवाज स्नेहा उपाध्याय रितेश पांडे ने मिलकर दी है जबकि गाने के बोल आशीष वर्मा ने लिखे हैं. सोनू यादव और आशीष यादव ने 'हैलो कौन' सॉन्ग को डायरेक्ट किया है.बता दें, बिहार के जन्मे रितेश पांडे एक भोजपुरी गायक हैं. उन्हें 'गोरी तोरी चुनरी बा लाल' गाने से जबरदस्त सुर्खियां मिली थीं. इस गाने को रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया था.

खेसारी लाल संग रानी चटर्जी ने की जमकर मस्ती, इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल

इस साउथ एक्ट्रेस के घर पड़ा इनकम टेक्स का छपा, फिल्म के लिए सबसे ज्यादा पैसा लेने की हैं अफवाह!

धनुष की मूवी को पछाड़ आगे निकली थलाइवा की फिल्म, इतने करोड़ का किया कलेक्शन

 

Related News