रिमूव्हल टीम ने की त्वरित कार्रवाई, लोगों को मिलेगी अब यह सुविधा

इंदौर/ब्यूरो। सोमवार सुबह साकेत चौराहे से रिंग रोड को जोड़ने वाली 12 मीटर मास्टर प्लान सड़क के बाधक मकान एवं बाउंड्री वॉल को हटाने की कार्रवाई की गई। इंदौर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद निगमायुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर निगम के रिमूव्हल अमले ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

इस दौरान टेलीफोन नगर में 219-220 नंबर प्लॉट पर बने महिदपुरवाला, सुरेश पाटीदार, अशोक डागा, विष्णु भैया, माधुरी शुक्ला की बाउंड्री वॉल एवं अशोक डागा तथा टेलीफोन नगर के मकान नंबर 200 से अतिक्रमण हटाया गया। 

कार्रवाई में 2 पोकलेन, 5 जेसीबी मशीन के साथ ही 100 से अधिक रिमूवल स्टाफ शामिल था। बाधक निर्माण हटाने से अब ​​​​​ पलासिया चौराहा से रिंग रोड तक सीधे पहुंचा जा सकेगा। इससे पहले नागरिकों को साकेत से बंगाली चौराहे या खजराना चौराहा से घूमकर रिंग रोड पर आना पड़ता था।

अगर आप भी चलाते हैं कमर्शियल वाहन, तो जान लीजिए यह नियम

व्यापार में नुकसान होने पर पत्नी को करता था प्रताड़ित, फिर घटी ऐसी घटना

450 करोड़ की लागत से होगा स्टार्टअप पार्क का निर्माण

Related News