सोहराबुद्दीन केस : सभी 22 आरोपी बरी, राहुल ने मोदी सरकार को सुनाई खरी-खरी...

नई दिल्ली : 13 साल पुराने सोहराबुद्दीन-तुलसीराम प्रजापति मामले में अदालत ने हाल ही में शुक्रवार को एक अहम फैसला सुनाया है. सोहराबुद्दीन केस में सभी 22 आरोपियों को अदालत ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है. इस फैसले से अब राजनीति भी गरमा गई है. बता दें कि सोहराबुद्दीन मामला 13 साल पुराना यानी कि साल 2013 का है. सभी आरोपियों के बरी होने पर अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा है. 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, "हरेन पांडेया, तुलसी राम प्रजापति, जस्टिस लोया, प्रकाश थोम्बरे, श्रीकांत खांडेकर, कौसर बी, सोहराबुद्दीन शेख को किसी ने नहीं मारा. वे लोग बस मर गए. बता दें कि इसे लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. 

आपको बता दें कि 13 साल पुराने इस केस में शुक्रवार को अहम फैसला आया था. शुक्रवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा था कि सभी गवाह और सबूत साजिश और हत्या को साबित करने के लिए संतोषजनक नहीं हैं. अदालत ने कहा कि तुलसीराम प्रजापति की हत्या एक साजिश के तहत किए जाने का आरोप सच नहीं है. 

कांग्रेस की जीत, रूपानी का तंज, कहा- कांग्रेस की हालत उस घर जैसी, जहां सालों बाद बेटा हुआ हो

तस्वीर दे रही गवाही, तो क्या MP पर राज करने वाले कमलनाथ कभी थे राजीव के ड्राइवर ?

पाकिस्तान में फिर उत्पीड़न के शिकार हुए भारतीय राजनयिक

Related News