अमित शाह से मिले पंजाब के CM, कहा- 'जल्द कोई हल निकलना चाहिए'

कृषि कानून के खिलाफ इस समय प्रदर्शन चल रहा है। जी दरअसल दिल्ली-एनसीआर इलाके में किसानों का आंदोलन जारी है और इस बीच आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इस मुलाक़ात के दौरान पंजाब के सीएम ने कहा कि, 'सरकार और किसानों के बीच जल्द कोई हल निकलना चाहिए।'

जैसे ही मुलाक़ात हुई वैसे ही वहां से निकलकर कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि, 'हम इस विवाद का जल्द से जल्द हल चाहते हैं। पंजाब के किसानों के प्रदर्शन के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है, साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी असर पड़ता दिखा है। हमने गृह मंत्री को अपनी बात बता दी है।'

इसी के साथ पंजाब सीएम ने यह भी कहा कि, 'उन्होंने सरकार और किसानों दोनों से ही बीच का रास्ता निकालने की अपील की है।' इस दौरान उन्होंने अकाली दल के आरोपों पर बोलने से साफ़ मना कर दिया। वैसे आपको हम यह भी बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज यानी गुरुवार को ही दो मृतक किसानों के परिवारों को 5-5 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि गुरजंत सिंह, गुरबचन सिंह नाम के किसानों की मौत जारी किसान आंदोलन में हुई थी।

एडमिरल करमबीर सिंह बोले - LAC पर हर स्थिति से निपटने को तैयार है इंडियन आर्मी

टिकटोक लाया ग्राहकों के लिए नया फीचर, मिलेगी ये सुविधा

ममता बोलीं- तीनों कृषि कानून फ़ौरन वापस ले सरकार, वरना बंगाल में बड़ा आंदोलन खड़ा होगा

Related News