कोरोना की मार के आगे हारा पीएसजी फुटबॉल क्लब

कोरोना आपदा की शुरुआत के बाद यूरोप के फुटबॉल क्लबों के बीच पहली बार एक बड़ा करार हुआ.पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने अर्जेंटीना के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर मॉरो इकार्डी को इंटर मिलान से चार साल के करार पर अपने साथ जोड़ा है. 

रविवार को दोनों क्लबों ने यह घोषणा की. फॉरवर्ड खिलाड़ी इकार्डी इस सत्र में पीएसजी से जुड़े थे और 31 मैचों में 20 गोल करने उन्होंने काफी प्रभावित किया था. इसके बाद कोरोना वायरस महामारी के कारण लीग वन को बीच में रोकना पड़ा और पीएसजी को विजेता घोषित किया गया. फ्रांस के क्लब पीएसजी ने बयान में कहा, ‘पेरिस सेंट जर्मेन को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मॉरो इकार्डी से स्थायी करार किया गया है. इससे पहले यह स्ट्राइकर 2019-2020 सत्र में ऋण पर इंटर मिलान से टीम के साथ जुड़ा था.

कोविड-19 संकट शुरू होने के बाद से यह यूरोप में पहला बड़ा स्थानांतरण है. 27 वर्षीय इकार्डी के शामिल होने के बाद अब 33 वर्षीय उरुग्वे स्ट्राइकर एडिसन कैवानी जो क्लब के इतिहास में शीर्ष स्कोरर रहे हैं, उन्हें 30 जून को समाप्त हो रहे अनुबंध के बाद क्लब को अलविदा कहना पड़ सकता है.

कैंसर के बाद अब कोरोना वायरस का शिकार हुए मुक्केबाज डिंको सिंह

मैच फिक्सिंग को लेकर अब भी खड़े हो रहे कई सवाल

धोनी के संन्यास की बात पर पत्नी साक्षी ने कही यह बात

Related News