सेक्स वर्कर से प्यार कर बैठा लड़का और कर ली शादी, रुला देगी कहानी

आजकल आने वाले अपराध के मामले ऐसे रहते हैं जो हैरान कर जाते हैं. ऐसे में जो मामला हाल ही में सामने आया है वह भी कुछ ऐसा ही है. इस मामले में एक लड़की थी जिसे न चाहते हुए भी देह व्यापार में धकेला गया था. वहीं उस लड़की को ऐसे लड़के का साथ मिला जो उसे प्यार करता था और उसने उसके अतीत को भुलाकर उससे शादी भी कर ली. जी दरअसल दोनों ने मिलकर घर ले लिया और अब साथ में व्यापार शुरू करने वाले हैं.

जी हाँ, यह एक ऐसी कहानी है जो अपराध से जुडी है लेकिन प्रेरणादायक है. जी हाँ, इस कहानी में एक एनजीओ ने उस लड़की को देह व्यापार के धंधे से निकाला और एनजीओ ने ही लड़की का नाम बदलकर सुलेखा रखा. वहीं सुलेखा को हमेशा से उम्मीद थी कि वो आजाद हो सकेगी और एक नई जिंदगी शुरू कर सकेगी. इस मामले में बताया जा रहा है कि 'सुलेखा और उसका परिवार हल्दियम में रहता था. जहां वे जिंदा रहने के लिए मुरमुरे बेचा करते थे. सुलेखा सिर्फ 15 साल की थी, जब उसे उसकी दादी ने घर से बाहर निकाल दिया था. उसने अपने पिता को बचपन में ही खो दिया था और उसकी मां भी उस पर होने वाले अत्याचार को रोक नहीं सकी.' इसी के साथ इस बारे में बात करते हुए सुलेखा ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, 'एक दिन, मेरी दादी ने मुझे घर से बाहर निकाल दिया और मेरी गरीब मां कुछ नहीं कर सकी. मैं मेचाडा रेलवे स्टेशन पर पहुंची. मैं स्टेशन पर ही बैठकर काम के लिए भीख मांगने लगी. तभी दो आदमी मेरे पास आए और कहा कि एक घर में काम करना है जिसके लिए मुझे पैसे और खाना दोनों मिलेगा. ये सुनकर मैंने उनकी बात पर भरोसा कर लिया. उन लोगों ने मुझे कुछ खाने को दिया. उसके बाद जब अगले दिन मैंने अपनी आंख खोली तो मैं एक वेश्यालय में थी. वहां मुझे वेश्यालय के मालिक ने बेरहमी से पीटा और सेक्स व्यापार के लिए मजबूर किया गया. मैंने वहां से कई बार भागने की कोशिश की लेकिन हमेशा पकड़ी गई और वापस लाई गई.'

आप सभी को बता दें कि वह तब 18 साल की थी जब वेश्यालय पर छापा मारा गया था और अंतरराष्ट्रीय न्याय मिशन नाम के एनजीओ ने तस्करी करने वाले लोगों से लड़कियों को बचाया और उनका पुनर्वास किया. हाल ही में सुलेखा ने बताया, 'हालांकि मैं पकाने का काम बेहतर तरीके से सीख रही थी लेकिन कुछ दिनों में कस्बे के पास एक बैग-सिलाई करने वाली यूनिट में काम करने वाले युवक से प्यार हो गया. उसने मुझे अपने साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित किया. उसने मेरी देखभाल की और कुछ दिनों बाद शादी का प्रस्ताव रखा. मैंने अपने अतीत को कभी उससे नहीं छुपाया. मुझे आज भी लगता है कि मैं सपना देख रही हूं. उसके पास इतना पैसा बचाने का सपना है कि वह मेरे लिए केक बनाने की दुकान खरीद सके.'

नकली नोटों काे चलाने की फिराक घूम थे संदिग्ध, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

झारखंड में फिर खौफनाक अपराध, घर में घुसकर अपराधियों ने मां-बेटे को मारी गोली

लूडो में मिली हार से क्रोधित हुआ अपराधी, चाकू से रेत दिया गला

Related News