भाखड़ा नहर में नहाते समय पानी के तेज बहाव में बहे पुलिसकर्मी

अमृतसर : गांव के पास से गुजरने वाली नहर में शनिवार देर शाम एक फौजी व पंजाब पुलिस का जवान भाखड़ा नहर में नहाते समय पानी के तेज बहाव में बह गए। पुलिस कर्मचारी को तो आसपास के लोगों ने निकाल लिया, जबकि फौजी पानी के तेज बहाव में आगे बह गया, जिसका कोई सुराग नहीं लगा।

सोच समझकर करें डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ ट्वीट, बैन हो सकता है आपका अकाउंट

ऐसे हुआ पूरा हादसा 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के जानकारी के अनुसार पंजाब के भुच्चो मंडी निवासी भारतीय सेना में तैनात 25 वर्षीय गुरजीत सिंह की गांव हाकमवाला में ससुराल है। उसका जीजा हाकमवाला निवासी अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस में तैनात है। दोनों गांव नंगल से गुजरने वाली भाखड़ा मुख्य नहर में नहाने के लिए आए थे। दोनों को कम तैरना आता था इसी कारण वे नहर के किनारे बैठ कर नहाने लगे।

जाकिर मूसा के बाद अब इस आतंकी को तलाश रही सेना, घाटी के लोगों को दी थी धमकी

तेज बहाव ने बहने लगे युवक 

इसी के साथ बताया जा रहा है अचानक दोनों का संतुलन बिगड़ गया जिससे दोनों नहर के तेज बहाव में बहने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग आए उन्होंने पगड़ी नहर में फेंकने के साथ नहर में छलांग लगा दी। अमृतपाल सिंह को बाहर निकाल लिया, लेकिन उसका जीजा भुच्चो मंडी निवासी गुरजीत सिंह पानी के तेज बहाव में बह गया। बता दें इससे पहले भी शहर में इस तरह के हादसे हो चुके है.

चारधाम यात्रा के लिए लगातार बढ़ रही है विदेशी यात्रियों की संख्या

गंग नहर में जा गिरी अनियंत्रित कार, पांच की मौत

निर्माणाधीन मकान में लगी आग, जिंदा जली महिला

Related News