आज मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, ऐसा है कार्यक्रम

नई दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मुरादाबाद के मंच से मंडल की तीन सीटों को साधेंगे। तीनों सीटों पर गठबंधन भाजपा के लिए कड़ी चुनौती बना है। ऐसे में उनके भाषण के केंद्र में राष्ट्रवाद के साथ ही बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर भी हो सकते हैं। रविवार को आंबेडकर जयंती है।

प्रथम चरण की तरह अन्य चरणों के मतदान में भी ऐसी रणनीति अपनाएगी बीजेपी

सपा - बसपा है चुनौती  

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सपा - बसपा गठबंधन के बाद बसपा का वोट बैंक समझे जाने वाले अनुसूचित जाति के मतदाताओं को अपने पक्ष में साधना भाजपा के लिए बड़ी चुनौती भी बना है। मोदी की रैली को लेकर सर्किट हाउस के पीछे वाले मैदान में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने करीब दो किमी के इलाके को पृथक कर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं।

आज पहली बार एक साथ रैली संबांधित करेंगे राहुल, प्रियंका और सिंधिया

ऐसा है पूरा कार्यक्रम 

इसी के साथ मोदी अलीगढ़ में रैली करने के बादवायुसेना के हेलीकाप्टर से शाम को चार बजकर 20 मिनट पर सर्किट हाउस के पीछे बने हेलीपैड पर उतरेंगे। चार बजकर 25 मिनट पर वह कार से रैली स्थल पहुंचेंगे। इसके बाद चार बजकर 25 मिनट से पांच बजकर पांच मिनट तक पूरी 40 मिनट वह रैली के मंच पर रहेंगे और जनता को संबोधित करेंगे। इसी के साथ आज पीएम मोदी कठुआ में भी रैली करेंगे।

फारूक अब्दुल्ला ने हिटलर से की पीएम मोदी की तुलना

कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, 18 नामों पर लगी मुहर

आज कठुआ में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

 

Related News