आज चुनावी राज्यों बंगाल और असम के दौरे पर हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्यों बंगाल और असम दौरे पर जा रहे हैं। जी हाँ, दोनों ही राज्यों में पीएम मोदी कई योजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं। जी दरअसल आज ही वह पश्चिम बंगाल के हल्दिया में एक रैली को भी संबोधित करने वाले हैं। अब इसी बीच आज असम में चल रही तैयारियों पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में वह लिखते हैं, 'असम में अपार उत्साह देखकर खुशी मिली। इस बात से खुश हूं कि कल एक बार फिर असम जाने का अवसर मिल रहा है। हम असम के चौतरफा विकास के लिए लगातार काम करते रहेंगे।'

आप देख सकते हैं अपने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं। इन तस्वीरों में असम के लोगों के द्वारा उनके स्वागत के लिए की जा रही तैयारियों को दिखाया गया है। वैसे इन तस्वीरों में दीपकों की पंक्तियों से लोगों ने 'मोदी जी' लिखा है। वैसे बीजेपी की तरफ से सोशल मीडिया पर PM मोदी के कार्यक्रम को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा की गई है। एक ट्वीट में लिखा गया है कि पीएम मोदी पहले असम में सोनितपुर में दो अस्पतालों का शिलान्यास करेंगे, इसी के साथ ही 'असोम माला' कार्यक्रम लॉन्च करेंगे। वहीँ एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है आज कार्यक्रम का समय सुबह 11:45 बजे है। पीएम मोदी के पश्चिम बंगाल में दो कार्यक्रम होने वाले हैं। पहले वह हल्दिया में शाम के चार बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे इसके बाद शाम के 4:45 बजे हल्दिया में ही कई मुख्य परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

वहीं एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है, प्रधानमंत्री मोदी असम में जिन दो अस्पतालों के निर्माण का शिलान्यास करेंगे। ये दो अस्पताल बिश्वनाथ और चराईदेव में बनाए जाएंगे। वैसे इन दोनों अस्पतालों के बारे में जानकारी देते हुए खुद PM मोदी ने ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में वह लिखते हैं, 'कल शाम को मैं पश्चिम बंगाल के हल्दिया में रहूंगा, जहां में BPCL द्वारा बनाए गए एलपीजी इंपोर्ट टर्मिनल को देश को सौपूंगा। इसके साथ ही मैं ढोबी-दुर्गापुर नेचुरल गैस पाइपलाइन डिविजन का भी शुभारंभ करूंगा जिसे प्रधानमंत्री उर्जा गंगा प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है।'

दिल्ली पुलिस ने जारी की बुराड़ी इलाके में हुई हिंसा में शामिल आरोपियों की तस्वीर

जेल से रिहा हुए मुनव्वर फारुकी, कहा- 'न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है'

शूटिंग के दौरान ताबूत में बंद हुई अदाकारा, कहा- 'डरावना था'

Related News