यहाँ बारिश के लिए महिलाऐं जोतती है हल

मानसून अभी पूरी तरह दस्तक नहीं दे पाया है, ऐसे में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, और महाराष्ट्र जैसे कई राज्य गर्मी से परेशान है. वहीं अगर आम लोग गर्मी से परेशान से है तो किसान भी फसल के लिए अच्छी बारिश का इंतजार कर रहा है. ऐसे ही बारिश को बुलाने के यूपी के किसानों ने किया अजीबो-गरीब टोटका.

दरअसल यूपी में गाँव की महिलाओं ने बारिश को बुलाने के लिए और इंद्रदेव को मनाने के लिए एक अजीबो-गरीब काम किया है, जिसमें गाँव की सभी महिलाऐं एक जगह इकट्ठा हो गई उसके बाद पुरे विधि-विधान से खेत में मौजूद हल की पूजा की गई, पूजा करने के बाद महिलाओं ने बेल की जगह खुद हल को अपने कन्धों पर रख लिया और, फिर पुरे खेत में हल जोतने लगी. 

संभल गाँव की महिलाओं ने इस विधि के बाद इंद्रदेव को मानाने के लिए पुरे गाँव में पानी माँगा जिससे इंद्रदेव खुश हो जाए. हालाँकि इन बातों में कितनी सच्चाई है तो भगवान् जाने लेकिन ऐसी कई प्रथाएं गाँवों में आज भी शामिल है. हाल ही में मध्यप्रदेश से अन्धविश्वास का एक ऐसा ही मामला सामने आया था जिसके अनुसार एक मंत्री ने मेंढक और मेंढकी की शादी कराई थी वो भी बारिश को बुलाने के लिए. 

एयर कंडीशनर को लेकर 24 डिग्री वाला अनोखा कानून ला रही है सरकार

इस लट्टू ने किया ऐसा कमाल, देखते रह जायेंगे आप

Video : खाना देने आई महिला पर बाघ का हुआ वार

Related News