RJD के इस बड़े नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को लेकर एक बड़ी खबर आई है. जी दरअसल आज उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. आप सभी को बता दें कि वह इस समय दिल्ली एम्स में भर्ती हैं और वहीं से उन्होंने अपना इस्तीफा एक सामान्य पन्ने पर लिखकर भेज दिया है. आप देख सकते हैं इसमें उन्होंने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को संबोधित करते हुए लिखा है कि, 'जननायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 वर्षों तक आपके पीछे-पीछे खड़ा रहा, लेकिन अब नहीं. पार्टी नेता कार्यकर्ता और आमजनों ने बड़ा स्नेह दिया. मुझे क्षमा करें.'

आप सभी को हम यह भी बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह काफी समय से नाराज थे. वह राजद में रामा सिंह की एंट्री की खबरों के कारण नाराज थे और उन्होंने इसके लिए काफी विरोध भी किया था. इसी की वजह से रामा सिंह को अब तक राजद में जगह नहीं मिल पाई है. वैसे रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक वेबसाइट से फोन पर बातचीत में कहा कि, 'हमने एक बार जो फैसला कर लिया तो उससे पीछे नहीं हट सकते हैं. हमने न तो कभी अपने सिद्धांतों से समझौता किया है और न ही आगे करेंगे.'

इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि, 'तेजस्वी यादव ने एम्स में आकर मेरे स्वास्थ्य का हालचाल जाना जो मुझे अच्छा लगा, लेकिन हमने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से पहले ही इस्तीफा दे दिया है और उसे हरगिज़ वापस नहीं लेंगे.' आप सभी को हम यह भी बता दें कि इस समय रघुवंश प्रसाद सिंह की तबीयत नाजुक है और इस कारण वह एम्स (दिल्‍ली) के आईसीयू (ICU) में भर्ती हैं.

कंगना रनौत के समर्थन में आई अखाड़ा परिषद, कहा- 'बहादुर और हिम्मत वाली बेटी हैं...'

ओडिशा में माओवादियों के साथ मुठभेड़, 5 माओवादी ढेर, 2 जवान शहीद

कंगना को चंद्रकांत पाटिल ने दी सलाह- 'पुलिस में डकैती की रिपोर्ट लिखवानी चाहिए'

Related News