पाकिस्तानी सिंगर ने जीता पहला ग्रेमी अवार्ड, ख़ुशी जाहिर कर कहा- 'खुशी से बेहोश हो जाऊंगी...'

पाकिस्तानी सिंगर अरूज आफताब (Arooj Aftab) ने 64वें ग्रैमी अवॉर्ड में इतिहास रच डाला है. अरूज, ग्रैमी अवॉर्ड को जीतने वाली पहली पाकिस्तानी अभिनेत्री बनी है. अरूज आफताब को अपने गाने मोहब्बत (Mohabbat) के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉरमेंस (Best Global Music Performance) कैटेगरी के लिए अवार्ड दिया गया है. 

अरूज ने जीता अपना पहला ग्रैमी: ग्रैमी, हॉलीवुड का सबसे प्रतिष्ठित म्यूजिक अवॉर्ड में से एक है. अरूज आफताब को बेस्ट न्यू आर्टिस्ट (Best New Artist) कैटेगरी में भी नॉमिनेट  किया जा चुका था. ग्रैमी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर ये खबर सबके साथ साझा की. उन्होंने लिखा, 'अरूज आफताब के गाने 'मोहब्बत' ने बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉरमेंस 2022 का ग्रैमी अवॉर्ड जीता है. आफताब ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली पहली पाकिस्तानी महिला हैं. साथ ही वह बेस्ट न्यू आर्टिस्ट कैटेगरी में नॉमिनेट भी हैं.'

अवॉर्ड जीतने के बाद अरूज आफताब ने खुशी जताते हुए बोला है कि, 'मुझे लगता है कि मैं बेहोश हो जाऊंगी. वाओ, थैंक यू सो मच. मुझे लगता है कि कैटेगरी अपने आप में बहुत पागल कर देगी. इसमें बर्ना बॉय, विजकिड, फेमी कुटी और एंजेलिक किड्जो जैसे नाम भी शामिल हैं.' अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा है कि 'मैंने इसे (अपने रिकॉर्ड को) उन सभी चीजों के बारे में बनाया था जिन्होंने मुझे तोड़कर रखा दिया था और बाद में मुझे पूरी तरह जोड़ा. इसे सुनने और अपना बनाने के लिए आपका शुक्रिया.' 

 

माहिरा खान ने जताई खुशी: आफताब के ग्रैमी अवॉर्ड जीतने पर पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने खुशी जाहिर की है. माहिरा ने ट्वीट कर अरूज को शुभकामनाएं भी दे डाली है. उन्होंने लिखा, 'बहुत बहुत गर्व हो रहा है तुम पर. यूं शाइन करती रहो मेरी स्टार अरूज आफताब.' माहिरा खान के साथ साथ पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी ने भी अरूज को मुबारकबाद दी है.

कोरोना की चपेट में आए डैनियल क्रैग, इतने दिनों के लिए रद्द किया गया शो

शरीर में सफ़ेद धब्बे होने के बाद भी आखिर इतनी फेमस क्यों है विनी हार्लो, एक्ट्रेस ने बताई वजह

बेटी को घर पर छोड़ पति संग लंच पर निकली प्रियंका

Related News