जम्मू कश्मीर: वादियों में धमाकों के बीच पलायन दसवें दिन भी जारी

लगातार गोलीबारी का आज दसवां दिन है. पाकिस्तान की ओर सीमा पर सीज़फायर उल्लंघन के बाद बुधवार देर रात भी उरी सेक्टर में बारामूला जिले में एलओसी पर फायरिंग हो रही है. पाकिस्तान ने ऑटोमेटिक हथियार और मोर्टार के जरिए हमला किया. गौरतलब है कि पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा जम्मू, कठुआ और सांबा जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे भारतीय गांवों और सीमा चौकियों पर बुधवार मोर्टार से गोले दागने और गोलीबारी की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी.

इससे पहले भी जम्मू जिले के आरएस पुरा, अरनिया, बिस्नाह और रामगढ़ तथा सांबा सेक्टरों पर मंगलवार रात को गोलीबारी की गई थी. इस बारूदी आंधी के बीच जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में सीमावर्ती गावों से 40,000 से अधिक लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की तलाश में जाना पड़ा.

पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने प्रशासन द्वारा बनाए गए अस्थाई शिविरों में शरण ली है, जबकि अधिकांश अन्य अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के घर में शरण लेने के लिए मजबूर हुए हैं. फायरिंग में सेना के जवान आम जन बच्चे महिलायें और बुजुर्ग भी घायल हो रहे है. 

 

अब आतंकियों को जिन्दा पकड़ेगी सेना, ये है वजह

पाक ने किया सीमा से सटे इलाक़े ख़ाली करने का एलान

जम्मू-कश्मीर में रातभर से बम बरसा रहा है पाक

 

Related News