OnePlus 7 Pro की कीमत से कम में आ सकती है ये बाइक्स

भारत में OnePlus 7 Pro हाल ही लॉन्च हुई है. तीन वेरिएंट्स में कंपनी ने इसे लॉन्च किया है. हालांकि, इसके बेस वेरिएंट यानी 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत Rs 48,999 है, लेकिन अगर आप इसका 8GB+256GB वेरिएंट खरीदे हैं, तो OnePlus 7 Pro के लिए आपको 52,999 रुपये देने होंगे. वहीं, OnePlus 7 Pro के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत Rs 57,999 है. आज हम आपके लिए पांच ऐसी बाइक्स लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 50,000 रुपये से भी कम है. इनमें Tvs Star City Plus, Bajaj Platina, Bajaj CT100 और जैसी बाइक्स शामिल हैं. हम आपको इन बाइक्स के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं. अपनी पसंद की बाइक को आप खुद चुन सकें. 

hero pleasure plus 110 से Hero Pleasure Plus 110 कितनी है दमदार, जानिए

कंपनी ने CT 100 ES वेरिएंट में 102 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, नैचुरल एयर कूल्ड इंजन Bajaj CT100 के दिया है. इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 7.7 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.24 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. Bajaj CT100 के सभी वेरिएंट्स में 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है.Bajaj CT100 के बेस वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 32,000 रुपये है. वहीं, इसके CT100 ES ALLOY वेरिएंट की कीमत 40,883 रुपये है.

अब नहीं मिलेगा पेट्रोल पहनना पड़ेगा हेलमेट

कंपनी ने पावर के लिए TVS Star City Plus में  109.7 सीसी का इंजन दिया गया है, जो कि 8.3bhp की मैक्सिमम पावर और 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 45,991 रु TVS Star City Plus के लिए तय की है.

Hero Maestro Edge 125 की पहली राइड के बाद जानिए रिव्यु

प्राप्त जानकारी के अनुसार Bajaj Platina में पावर के लिए 102 सीसी का इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8bhp की अधिक्तम ताकत और 8.6 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है.Bajaj Platina की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 47,405 रुपये है.

Honda Motors की बाइक 999 रु में लाएं घर

TVS Ntorq 125 से Hero के इस स्कूटर में कितना है दम

Maestro Edge 125 से Hero Destini 125 कितनी है अलग, ये है तुलना

Related News