अब आसान नहीं होगा मकानों में दुकान चलाना, उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अब मकानों में अब दुकान चलाना या किसी भी प्रकार से कमर्शियल काम करना बिल्कुल भी सरल नहीं होने वाला है। आवासीय भवन में दुकान चलाने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी हो रही है। ऐसे मकान मालिकों को चिह्नित कर उनके खिलाफ मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए-MDDA ) कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। 

MDDA ने देहरादून में आवासीय भवनों में दुकान दफ्तर चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई आरम्भ कर दी है। उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी ने समस्त सेक्टरों के प्रभारी अफसरों को ऐसे मामले चिन्हित करने के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आवासीय नक्शों की आढ़ में दुकान, दफ्तर, हॉस्टल, फ्लैट आदि बन जाने से सबसे बड़ी परेशानी यह हो रही है कि इनमें अधिकतर जगह वाहनों के लिए पार्किंग को पर्याप्त जगह नहीं है।

वही इस कारण वाहन सड़क किनारे पार्क होते हैं। इससे जाम लगता है तथा ऐसा करना नियमों के भी सख्त खिलाफ है। MDDA उपाध्यक्ष ने बताया कि देहरादून के सभी बारह सेक्टरों, परवादून, पछुवादून, मसूरी, ऋषिकेश में आवासीय भवनों में व्यवसायक गतिविधियां चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने अधिशासी एवं सहायक अभियंताओं को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। 

उमेश पाल हत्याकांड: हिन्दू नाम रखकर भागता फिर रहा गुड्डू मुस्लिम, जगह-जगह तलाश कर रही यूपी पुलिस

VIDEO! अचानक बीच सड़क पर 5 लोगों को बैठाकर जा रहे शख्स को परिवहन मंत्री ने रोक लिया और फिर जो हुआ...

भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता को धार देने की कोशिश ! RJD सुप्रीमो लालू से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव

Related News