'निया शर्मा' का रैंप वॉक पर दिखा खूबसूरत लुक, मिल चुका है ये खिताब

हाल ही में इंटरनेट पर निया शर्मा की कुछ नई तस्वीरें खूब नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में वह किसी प्रिंसेस की तरह दिख रही हैं. ​वाइट पोशाक मे बहुत ही खुबसुरत लग रही थी. इस ड्रेस में शो में वॉक करते हुए नजर आई है. 

राम कपूर ने बदला अपना लुक, नहीं पहचान पाएंगे आप

निया वाइट ड्रेस में रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं. वह रैंप में अपनी अदाओ का जलवा बिखेरते हुए नजर आई है. बीते दिनो उन्होने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के बीच बेहद ही हॉट फोटो पोस्ट की थी. जिस पर बहुत से ट्रोलर्स ने कमेंट किया था.

Thomson TV Days Sale हुई शुरू, स्मार्ट टीवी पर मिलेगा बम्पर डिस्काउंट

प्राप्त जानकारी के लिए बता दे कि निया एशिया की दूसरी सेक्सिएस्‍ट विमिन का खिताब भी पा चुकी हैं।निया को हाल ही में मोस्‍ट स्‍टाइलिश टीवी पर्सनैलिटी के सम्‍मान से भी नवाजा जा चुका है. टीवी ऐक्ट्रेस निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं.

Tarak Mehta ka Oolta Chashmah : डॉ हाथी की पहली बरसी पर रो पड़े जेठालाल, भावुक हुए डायरेक्टर

टीवी की 'सीता' ने शो में पहनी ब्लैक बिकिनी, फैंस का रहा ऐसा रिएक्शन

Yeh Rishta Kya kehlata Hai : नए कायरव पर भड़क रहे फैंस, शौर्य की माँ ने कहा, 'बेटे को हो रहा..."

Related News