कोरोना काल के बीच टीचर की बड़ी लापरवाही, एक ही हॉल में इक्कठे कर दिए 500 से अधिक बच्चे

कोविड महामारी की दूसरी लहर से गुजरात अभी उबरा भी नहीं है कि महामारी की गाइडलाइन के उल्लंघन के एक के उपरांत एक केस सामने आ रहे हैं। राजकोट के जसदण में एक कोचिंग क्लास में 500 से अधिक बच्चों को एक ही हॉल में एकत्र करने के केस में पुलिस ने इसके संचालक को हिरासत में ले लिया है।गुजरात के राजकोट जिले के जसदण में अल्फा नाम से चलने वाले कोचिंग सेंटर व हॉस्टल के संचालक जयसुख सांखलवा तकरीबन 550 बच्चों को एक ही हॉल में एकत्र कर जवाहर नवोदय विद्यालय व बालाछडी सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा की कोचिंग देने का काम कर रहे थे। 

इंटरनेट मीडिया में इसका वीडियो वायरल होने लगा। पुलिस अधीक्षक बलराम मीणा ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस ने यहां छापा मारकर जयसुख को महामारी एक्ट, IPC व पुलिस के परिपत्र का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ़तार कर लिया। 

पुलिस उपनिरीक्षक जे एच सिसोदिया ने बताया कि यहां स्टूडेंट बिना मासक, शारीरिक दूरी रखे बिना ही एक हॉल में एकत्र थे। जयसुख ने मीडिया को कहा कि वह 15 मई से यह कोचिंग चला रहा है तथा अभिभावकों ने ही बच्चों को अपनी मर्जी से यहां पढने व रहने के लिए भेजा है।

मालदीव में खुलेगा भारत का नया वाणिज्य दूतावास, मोदी कैबिनेट ने दी हरी झंडी

टूलकिट मामले ने लिया नया मोड़, कांग्रेस के दो नेताओं को नोटिस भेजे जाने पर बोले राहुल- सत्य डरता नहीं...

ऑनलाइन क्लास के बीच अश्लील बातें करता था टीचर, इस तरह खुलीं पोल

Related News