शोभा ओझा ने भाजपा के मंसूबों पर फेरा पानी, कांग्रेस की गिरती सरकार पर किया चौकाने वाला खुलासा

भारत में काफी लंबे समय से राजनीतिक उथल पथल देखने को मिल रही है. जिसका प्रभाव अब मध्यप्रदेश की राजनीति पर भी देखने को मिल रहा है. भाजपा अपने मध्‍यप्रदेश के विधायकों को हरियाणा के गुरुग्राम ले आई है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश के अपने विधायकों को किसी दूसरे राज्‍य में भेजने की तैयारी कर रही है. इस बीच कांग्रेस नेता शोभा ओझा का कहना है कि हमारे पास पर गिनती है, जो हम विधानसभा के पटल पर साबित कर देंगे. हालांकि, राजनीति के जानकारों का मानना है कि ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और 22 विधायकों के इस्‍तीफे के बाद कमलनाथ सरकार की अब उल्‍टी गिनती शुरू हो गई है.

चार साल बाद होली पर करीब आए चाचा-भतीजा, अखिलेश ने छुए शिवपाल के पैर

अपने बयान में शोभा ओझा ने कहा, 'हमारे पास नंबर की कोई कमी नहीं है. बेंगलुरु वाले विधायक हमारे साथ हैं, वो कांग्रेस के साथ हैं. विधानसभा में हम अपना बहुमत सिद्ध करेंगे. भाजपा के विधायक भी हमारे टच में हैं. कुल 4 निर्दलीय विधायक हैं, चारों हमारे साथ हैं. विधायक सभी हमारे साथ हैं जो सिंधिया जी के साथ गए हैं वो भी हमारे साथ हैं, क्योंकि वो समझ रहे हैं कि एक व्यक्ति की महत्वकांक्षा के चलते उन सबके ​भविष्य दांव पर हैं.

तेज प्रताप यादव ने खेली 'कुर्ता फाड़ होली', नहीं बच पाए सीएम नीतिश कुमार

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले दिग्विजय सिंह भी दावा कर चुके हैं कि मध्‍यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार पर कोई संकट नहीं और समय आने पर बहुमत साबित कर दिया जाएगा.

दिल्ली में भाजपा CEC की बैठक, राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम पर हुआ मंथन

मध्यप्रदेश : भाजपा ने अपने 106 विधायकों को छुपाया, कांग्रेस कर सकती है पलटवार

बस अपने शरीर पर कोरोना की दवा टेस्ट करवाइए और लाखों रुपए ले जाइए

 

Related News