एयर इंडिया ने उठाया बड़ा कदम, कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए अपनाया खास तरीका

दुनिया का भयानक कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए एयर इंडिया की ओर से नई पहल की जा रही है. इस क्रम में एयर इंडिया ने वुहान में अपनी उड़ान शुरू की है. करियर के पायलट यूनियन ने बताया क‍ि किसी तरह की गलती एयरलाइन बर्दाश्‍त नहीं कर सकता है और न ही संक्रमण फैलने को लेकर किसी तरह का रिस्‍क लिया जा सकता है.

महाराष्ट्र की खिचड़ी सरकार में कांग्रेस पिछड़ी, नेताओं को महसूस हो रही असुरक्षा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एयर इंडिया प्रमुख अश्विनी लोहानी को लिखे गए एक पत्र में इंडियन पायलट गिल्‍ड (IPG) ने कहा क‍ि सामान्‍य तौर पर राहत और बचाव कार्यों से यह मिशन काफी अलग है. इस क्रम में एयरलाइंस की ओर से वुहान में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए 423 सीटों वाला बड़ा विमान तैयार किया गया है.

शाहीनबाग प्रदर्शन पर जमकर बरसे सीएम विजय रूपाणी, कहा-इससे अन्य लोग चिंतित...

अगर आपको नही पता तो बता दे कि चीन के शहर वुहान में गुजरात के जूनागढ़, जामनगर, वडोदरा, गोधरा, अहमदाबाद, सूरत समेत अन्‍य शहरों के 300 से अधिक मेडिकल छात्र भी आते हैं. अभिभावकों का कहना है कि उन्हें यूनिवर्सिटी के बाहर भी नहीं निकलने दिया जा रहा है.पायलट यूनियन में 600 सदस्‍य हैं. चीन के हुबेई प्रांत से भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए दो उड़ानें निश्चित की गई हैं. 

कश्मीर आतंकियों के छिपे होने मिली खबर, शुरू हुआ सर्चिंग ऑपरेशन

राहुल गांधी ने 'संविधान बचाओ' आंदोलन का नेतृत्व संभाला, इस कानून के विरोध में दिग्गज नेता शामिल

'मोदी जी, देश आर्थिक बर्बादी की कगार पर है, जागिये, बजट-2020 आखरी मौका है'

 

Related News