Myntra जल्द बदलेगा अपना लोगो, महिला ने बताया- 'आपत्तिजनक'

ई-कॉमर्स साइट मिंत्रा ने अपने लोगो को लेकर हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है। जी दरअसल मुंबई साइबर पुलिस के पास एक केस दर्ज हुआ है और उसी केस के बाद कंपनी ने अपने लोगो में बदलाव करने का मन बना लिया है। हुआ यूँ कि एक महिला ने मुंबई साइबर पुलिस के पास केस दायर करवाया था। इस केस के अंतरगर्त कहा गया था कि, 'कंपनी का लोगो महिलाओं के लिए ‘आपत्तिजनक’ है।' जी दरअसल एनजीओ अवेस्ता फाउंडेशन की नाज पटेल ने बीते साल दिसंबर के महीने में शिकायत दायर करवाई थी। इस शिकायत में यह मांग की गई थी कि, 'मिंत्रा अपना लोगो हटाए और कंपनी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।'

नाज पटेल ने इस मामले को कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी उठाया था और उसके बाद कई लोगों ने मिंत्रा को गलत कहा था। वहीं मुंबई साइबर क्राइम डिपार्टमेंट की डीसीपी रश्मि करंदीकर ने हाल ही में इस मामले के बारे में बात की है। रश्मि करंदीकर का कहना है 'जांच के दौरान हमने पाया कि मिंत्रा का लोगो महिलाओं के प्रति आपत्तिजन है। शिकायत के बाद मिंत्रा कंपनी को ईमेल किया गया। उनके अधिकारी आए और हमसे मुलाकात की। अधिकारियों ने कहा कि वे एक महीने में अपना लोगो बदल देंगे।'

अब यह देखना होगा कि मिंत्रा का लोगो कब बदलता है। कंपनी में मामले में कहा है कि हम वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन में अपने लोगो में जल्द बदलाव करेंगे। इसके साथ पैकिंग मैटीरियल पर भी लोगो में बदलाव किया जाएगा। इसके लिए नए लोगो के साथ पैकिंग मैटीरियल की छपाई के लिए भेज दिया गया है।

कश्मीरवासियों को ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जताया बर्फ़बारी का अनुमान

मुंबई: BARC के वैज्ञानिक अधिकारी ने की आत्महत्या

किसान आंदोलन को लेकर NDA में दरार, पीएम मोदी की बैठक में शामिल नहीं होंगे पासवान और बेनीवाल

Related News